बिहार के लिए पिछले 24 घंटे राहत भरे रहे, लेकिन उसके बाद सोमवार को फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है जो बेगूसराय जिले का है और उसकी उम्र 34 साल है और उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह किस मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है इसका पता लगाया जा रहा है। इस तरह बिहार में नया मरीज मिलने से पॉजिटिव केस की संख्या 65 हो गई है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे के भीतर की गई कोरोना की सबकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। लेकिन जब जांच की रिपोर्ट आयी तो एक नया मामला सामने आया है। उनके मुताबिक अबतक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के कुल 65 मामलेपॉजिटिव हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर यह आ रही है कि बिहार के लोगों ने कोरोना को पराजित करने के मामले में 15 राज्यो को पीछे छोड़ दिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 18 राज्यों के आंकड़े जारी किए हैं। प्रतिशत में जारी आंकड़े बताते हैं कि राज्यों में किस रफ्तार से मरीज कोरोना को पराजित करने में सफलता हासिल कर रहे हैं। विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार मानते हैं कि बिहार के लोगों में हर मुश्किल परिस्थिति से लड़ने और उसे परास्त करने का हौसला है। यहां के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर है। यही वजह है कि बिहार में 26 मरीज कोरोना को परास्त कर घर जा चुके हैं।
बता दें कि बिहार में अबतक कोरोना के 65मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से एक मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं 26 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं। बिहार के सिवान जिले में कोरोना के संक्रमित मरीज सबसे अधिक मिले हैं क्योंकि यहां का एक युवक ओमान से कोरोना संक्रमित होकर लौट था जिसकी वजह से उसके गांव और परिवार के लोग संक्रमित हुए हैं। सिवान जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 29 है जिसमें से चार ठीक हो गए हैं.
वहीं दूसरे नंबर पर मुंगेर जिला है जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 है जिसमें से 6 ठीक हो चुके हैं और एक मरीज की मौत हो चुकी है। बेगूसराय में भी मरीजों की संख्या 8 हो गई है जिसमें से एक मरीज ठीक हो चुका है। पटना में मरीजों की संख्या 5 थी जो अब ठीक हो चुके हैं। गया में मरीजों की संख्या 5 है तो वहीं गोपालगंज में 3 मरीज कोरोना संक्रमित हैं।
नवादा में तीन मरीजों में से एक मरीज ठीक हो गया है तो वहीं नालंदा में दो मरीजों में एक ठीक हो चुका है। सारण, भागलपुर और लखीसराय में एक-एक मरीज पाए गए हैं जिसमें से लखीसराय का मरीज ठीक हो चुका है।
Source: Jagran
Be First to Comment