कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में कई जेलों में से कैदियों को बेल पर छोड़ा गया है, वही रांची में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पैरोल पर कैबिनेट की बैठक मैं आज फैसला हो सकता है। इस मामले में कांग्रेस ने खुलकर लालू प्रसाद के पैरोल की वकालत की है, जिसमें कांग्रेस के मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि लालू प्रसाद को राहत मिलनी चाहिए, तो वहीं विधायक इरफान अंसारी ने भी कहा है कि लालू की जमानत की पैरवी होनी चाहिए।
कोरोना के कारण कैदियों को मिल रही जमानत
दरअसल देश में कोरोना के मद्देनजर 7 साल की सजा काट रहे कैदियों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जमानत का प्रावधान किया है। चारा घोटाले की सजा काट रहे लालू प्रसाद रिम्स में इलाज है वह और वही रह रहे हैं इसी अस्पताल में बगल के वार्ड में करुणा के मरी रखे जा रहे हैं कैबिनेट की बैठक में आर्थिक गतिविधियों से लेकर कर्मचारियों के वेतन भत्ता के साथ लालू प्रसाद के पैरोल की पर भी प्रस्ताव लाया जाएगा।
10 दिन से कमरे से बाहर नहीं निकलें लालू यादव
रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में लालू यादव का इलाज चल रहा है, वहां इन्हें वार्ड के कमरे से 10 दिनों से बाहर नहीं निकलने दिया गया है। लालू यादव यहां लंबे समय से रह रहे हैं कोरोना वायरस के डर के कारण लालू यादव को अपने वार्ड में टहलने तक पर पाबंदी लगा दी गई है, वहीं लालू प्रसाद की देखभाल कर रहे उनके पार्टी के कार्यकर्ता ने बताया कि 10 दिनों से लालू प्रसाद अपने कमरे से बाहर नहीं निकले हैं।
इसी वर्ल्ड में ही कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है उसने बताया कि पहले से ही लालू यादव किडनी समेत 14 अलग-अलग तरह की बीमारियों से ग्रसित है इसलिए उन्हें लेकर भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और उन्हें बाहर निकलने से मना किया है।
12 घंटे से ज्यादा मास्क का इस्तेमाल
ऐसे हालात में जहां उनके बगल के बोर्ड में कोरोना संक्रमितों को रखा जा रहा है, वहां लालू प्रसाद चिकित्सक की सलाह पर 12 घंटे से ज्यादा मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं इसके साथ ही सोते वक्त भी वह मुख पर कपड़ा रखकर ढ़क कर सोते हैं।
Be First to Comment