बिहार : राजद नेता व बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी याव ने कहा है कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में हमारे एक टू जेड फार्मूला की शुरूआत हुई है। आने वाले समय में हम बिहार की सत्ता पर काबिज होंगे।
तेजस्वी यादव ने दावा करते हुए कहा कि राज्य की जनता नीतीश कुमार को सत्ता से हटाना चाहती है। तेजस्वी यादव वैशाली जिले में गुरुवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
तेजस्वी ने कहा कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में 2015 से विकास में काफी तेजी आयी है। अब आरओबी के एप्रोच रोड का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। कच्ची दरगाह से सिक्सलेन पुल का निर्माण तेजी से हो रहा है। बिदुपुर में अस्पताल निर्माण का कार्य हो रहा है। सड़कें बन रही है।
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने केला के फसल की क्ष’ति के मुआवजा के लिए भी विधानसभा में सवाल उठाया था और सरकार से इसकी मांग की थी कि जब हमारी सरकार थी तो हमने राघोपुर में कटाव रोकने का काम शुरू किया था और बार-बार हम सवाल भी उठाते रहे हैं, लेकिन आवंटन तो सरकार को ही करना है। आवंटन की कमी से कार्य में शिथिलता आई है।
Be First to Comment