मुजफ्फरपुर : पारू के गरीबा चौक के पास एसएच 74 पर गुरुवार रात भीष’ण हादसा हुआ। ट्रक की ठो’कर से बेका’बू हुई कार की चपे’ट में दो बाइक आ गई। हाद’से में दो लोगों की मौ’त हो गई, जबकि चार लोग गंभी’र रूप से घाय’ल हो गए। घ’टना के बाद हाईवे पर अफरात’फरी मच गई। दुर्घट’नाग्रस्त वाहनों व घाय’लों के सड़क पर पड़े होने से आवागमन ठ’प हो गया। हा’दसे में पारू के जगदीशपुर धर्मु के गोलू कुमार व संतोष कुमार की मौ’त होने की बात कही जा रही हैं।
घट’ना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी ज’ख्मी को इलाज के लिए पारू सीएचसी में भर्ती कराया। वहां एक ज’ख्मी को डॉक्टर ने मृ’त घोषित कर दिया। पांच घाय’लों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया। चार लोगों का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है।
उधर, पुलिस ने घट’नास्थल से दो बाइक व एक कार को ज’ब्त कर थाने ले आयी। दुर्घट’नाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा’ए जाने के बाद हाईवे पर आवागमन सामान्य हो सका।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने कार में ठो’कर मारी जिससे कार बेका’बू हो गई। इसके बाद कार आगे चल रही बाइकों को रौं’द दिया। एयर बैक खुलने के कारण कार सवार आंशिक रूप से घा’यल हुए। थानेदार ने बताया कि ट्रक चालक हा’दसे के बाद भा’ग निकला। दुर्घ’टनाग्रस्त कार सवार भी फरार हो गए। घट’नास्थल से छह घा’यलों को उठाया गया है। कौन किस गाड़ी पर था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हाद’से में पारू के जगदीशपुर धर्मु गांव के प्रिंस कुमार (17), संतोष कुमार ( 16), गोलू कुमार (25), सुधीर कुमार (26), पारू के यमुना गांव के सरोज कुमार ( 19) हाद’से के शि’कार हुए। इसके अलावा पूर्वी चंपारण के केसरिया थाने के विजधरी गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू कुमार मिश्रा भी घा’यल हुआ है। इसमें संतोष कुमार व गोलू की मौ’त हो चुकी है। अन्य चार घा’यल गं’भीर बताए जा रहे हैं।
Be First to Comment