बिहार : ह’त्या का एक सनसनी’खेज मामला सामने आया है। श’क मात्र होने के कारण एक पति ने अपनी पत्नी की बेर’हमी से ह’त्या कर दी। ह’त्या की इस वा’रदात को अंजाम देने में उसके पांच दोस्त भी म’ददगार बने। श’व के सिर के क’टे होने के कारण शि’नाख्त में भी मुश्किलें आ रही थीं लेकिन टैटू से काफी मदद मिली।
ह’त्या का ये मामला भागलपुर से जुड़ा है जहां के बुद्धूचक पुलिस ने भोरंग में 22 मार्च को होली के दिन सिर’कटी महिला की ला’श बरा’मद की थी। श’व के शिना’ख्त के साथ ही ह’त्यारे को भी पुलिस ने दबो’च लिया। महिला का ह’त्यारा उसका पति ही निकला। जिसने पांच मित्रों के मदद से पत्नी के अवै’ध सम्बन्ध होने के श’क में गला का’टकर ह’त्या कर दी। ह’त्या के आ’रोप में पति सहित उसके तीन सहयोगियों को बुधवार को पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया। दो अन्य लोगों की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस छापा’मारी कर रही है।
मामले में कहलगांव एसडीपीओ ने बताया कि महिला के हाथ पर नवीन नाम से टैटू गोदा हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस सिर क’टी महिला की पहचान में जुटी थी। इसी बीच बुद्धूचक थाना क्षेत्र के संगीतवैता गांव निवासी महिला के पति नवीन मंडल ने अंतिचक थाने में अपनी पत्नी के गा’यब होने की जानकारी दी, लेकिन मामले में उसने किसी तरह का कोई लिखित शि’कायत नहीं की।
दो दिन बाद उक्त महिला के माता-पिता अंतीचक थाने में अपनी बेटी 30 वर्षीय बेटी के ला’पता होने और नवीन मंडल से शादी होने की बात बतायी। इसके बाद श’क के आधार पर पुलिस नवीन की त’लाश करने लगी। पुलिस ने नवीन को बकीया दियारा से गिर’फ्तार कर लिया, साथ ही उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी को पुलिस ने गिर’फ्तार किया है, जबकि दो अन्य फ’रार अप’राधी की पुलिस को तला’श है।
कहलगांव एसडीपीओ ने बताया कि पति नवीन मंडल ने अपने बयान में अपनी पत्नी की ह’त्या की बात को स्वीकार कर लिया है। पुलिस को दिये बयान में नवीन ने बताया कि उसकी पत्नी का गांव में किसी की साथ अवै’ध संबंध था। जिसको लेकर वह परे’शान था और लगातार इस बात को लेकर गांव में ता’ने सुनने को मिल रहा था। इसलिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी ह’त्या कर दी।
Be First to Comment