Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : बारिश से आम-लीची को पहुंचा नुक’सान

मुजफ्फरपुर : जिले में मंगलवार देर शाम आयी आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से आम, लीची को भी नुकसान पहुंचा है।

bihar weather update heavy damage to mango and litchi crops due to  hailstorm after lockdown avh | लॉकडाउन के बाद अब मौसम की मार, ओलावृष्टि से  आम और लीची के फसलों को

आम के टिकोला व लीची के दाना टू’ट कर गिर गए है। इसके अलावा सब्जियों को भी काफी क्ष’ति हुई है।

साहेबगंज में गेहूं, मूंग की फसल को नुकसान पहुंचा है। सरैया, बोचहां, औराई, पारू, मीनापुर, गायघाट, कांटी, मड़वन, कुढ़नी, मुशहरी सहित कई प्रखंडों में तेज आंधी व बारिश हुई।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *