पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड चौराहे के पास शनिवार की रात कोचिंग से लौट रहे कोचिंग संचालक राज चित्रकार पर जा’नलेवा हम’ला किया गया। ला’ठी-डं’डों से उनकी बेरह’मी से पिटा’ई की गई। उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पी’टा गया, जिसके चलते उनके पीठ पर गह’रे ज’ख्म हो गए।
इस मामले में पी’ड़ित की ओर से एसकेपुरी थाने में तीन नामजद सहित कुछ अज्ञात हम’लावरों के खि’लाफ एफ’आईआर दर्ज कराई गई है। एसकेपुरी थाने की कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि नामजद आरो’पितों में डिजाइन क्वेस्ट के प्रोपराइटर विकास कुमार, शिक्षक आकाश कुमार व राजीव कुमार शामिल हैं। घ’टना व आरो’पितों पर लगाए गए आरो’पों की जांच कर आवश्यक कार्र’वाई की जाएगी। इसके लिए घट’नास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खं’गाले जाएंगे।
पीड़ि’त कोचिंग संचालक के मुताबिक वह करतार इंक्लेव मोंटेसरी गली बोरिंग रोड में रहते हैं। शनिवार की रात वह अपने कोचिंग सेंटर सुमति पैलेस थाना बुद्धा कालोनी से घर लौट रहे थे। आरो’प है कि बोरिंग रोड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के पास पहुंचने पर दूसरे कोचिंग के संचालक विकास कुमार अपने दो शिक्षकों आकाश कुमार व राजीव कुमार तथा एक दर्जन से अधिक अन्य सहयोगियों के साथ उन्हें घे’र लिया। इसके बाद ला’ठी-डं’डों से पिटा’ई शुरू कर दी।
जा’न बचाने के लिए वह इधर-उधर भाग’ने लगे। फिर भी हम’लावरों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पी’टा। पिटा’ई से उनके पीठ पर ग’हरे ज’ख्म हो गए। आरो’प है कि पि’टाई के दौरान आरो’पितों ने उनके गले से सोने की चेन, मोबाइल व जेब से कोचिंग में नामांकन शुल्क का रखा हुआ 95 हजार रुपये भी छी’न लिया।
पि’टाई से ज’ख्मी कोचिंग संचालक राज चित्रकार का आ’रोप है कि हम’लावरों द्वारा उन्हें पूर्व में भी जा’न से मा’रने की धम’की दी गई थी। इस मामले में उनकी ओर से 12 अप्रैल को ही बुद्धा कॉलोनी थाने में एफआ’ईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरो’पितों के खिला’फ कोई का’र्रवाई नहीं की गई। खु’न्नस खाकर आरो’पितों द्वारा शनिवार की रात एसकेपुरी थाना क्षेत्र में जा’नलेवा ह’मला किया गया।
Be First to Comment