मुजफ्फरपुर के कल्याणी-छाता चौक फरदो आउटलेट पर कलमबाग रोड शिव मंदिर के समीप का जो कल्वर्ट है, उसे तो’ड़कर नये सिरे से बनाया जायेगा। कल्वर्ट (पुलिया) की चौड़ाई 30-36 फीट के बीच होगी ताकि भविष्य में सड़क की चौड़ाई भी बढ़ती है, तब किसी भी तरह की परे’शानी नहीं हो। बता दें कि कलमबाग चौक से लेकर चंद्रलोक-मोतीझील ब्रिज के इंट्री प्वाइंट ठाकुर नर्सिंग होम वाली सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन आता है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिया का निर्माण बुडको के माध्यम से होना है। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि कलमबाग चौक की जो पुलिया है, उसकी चौड़ाई भी कम है। ऊपर से उसकी स्थिति काफी जर्जर है। इससे कभी भी कोई बड़ी सड़क दुर्घ’टना हो सकती है। इसके मद्देनजर बरसात पूर्व पुलिया का निर्माण कराना आवश्यक है। इसी को देखते हुए अगले पंद्रह दिनों के लिए रास्ता को पूरी तरह ब्लॉ’क कर दिया गया है।
पुलिया निर्माण से पूर्व नगर निगम ने फरदो आउटलेट के आसपास की जमीन की पैमाइश करायी है। इसमें कई शो-रूम व प्रतिष्ठान का हिस्सा सड़क व आउटलेट की जमीन में पड़ गया है।
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने सभी को नोटिस भेज दिया है। बताया कि दो से तीन दिनों के भीतर में खुद से तोड़ने को कहा गया है, नहीं तोड़ने की स्थिति में नगर निगम बुलडोजर लगाकर सरकारी जमीन में पड़ने वाले बिल्डिंग के हिस्सा को तोड़ देगा। बताया कि इसमें एक शो-रूम का भी कुछ भाग है।
बात दें की पुलिया की चौड़ाई 30-36 फुट होगी। लोगों को परेशानी ना हो इसलिए पुलिया निर्माण पूर्ण होने तक वैकल्पिक मार्ग नया टोला और पंखा टोली के रास्ते होगा लोगों का आवागमन, वहीं चंद्रलोक चौक जाने वाली बड़ी गाड़ियां छाता चौक से कटही पुल के रास्ते आ-जा सकती हैं।
Be First to Comment