बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार ने 147 करोड़ रुपये की सहायता दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कोवीड-19 इमरजेंसी रेस्पॉन्स के तहत 66.79 करोड़ व कोविड पैकेज के तहत 80.20 करोड़ रुपए की प्रथम फेज की राशि बिहार को दी गयी है। शनिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि इसके साथ ही कोरोना की जांच को लेकर जल्द ही मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दी जाएगी।
4 हज़ार पीपीई, थर्मामीटर और 33 हजार एन 95 मास्क भी केंद्र ने भेजा
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि इस बीच 4 हज़ार पी पी ई, थर्मामीटर और 33 हजार एन 95 मास्क भी केंद्र सरकार ने बिहार भेजा है। बिहार की जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सुविधाओं की कोई कमी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नही होने देगी।
एम्स व आरएमआरआई के डायरेक्टर से की बात
अश्विनी चौबे ने पटना एम्स व आरएमआरआई, सीजीएचएस, भारत सरकार के रीजनल मेडिकल निदेशकों से बातचीत कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। इसके पूर्व उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर, कैमूर, रोहतास एवं गृह क्षेत्र भागलपुर सहित पूरे बिहार के हालात की भी जानकारी ली। वहाँ के इलाज एवं अन्य व्यवस्था से अवगत हुए।
Source: Hindustan
Be First to Comment