Press "Enter" to skip to content

स्कूलों में कोरोना का क’हर : 72 घंटे में 35 छात्र और टीचर्स हुए संक्रमित

कोरोना वायरस : स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों से 12 और कोविड मामलों की पुष्टि की है। इसके बाद एनसीआर में पिछले 72 घंटों में कोरोना संक्रमित छात्रों और शिक्षकों की कुल संख्या लगभग 35 तक पहुंच गई है। माता-पिता के संघों ने दावा किया कि ज्यादातर छात्रों में लक्षण दिखने के बाद घर पर टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मामला गाजियाबाद के वसुंधरा के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में सामने से आया है, जिसमें प्रेरेंट्स ने क्लास 10 के एक स्टूडेंट के पॉजिटिव टेस्ट के बारे में सूचित किए जाने के बाद रविवार तक ऑफ़लाइन कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं।

Coronavirus Third Wave 13 states reopens School risk of infection in  children may increase | Coronavirus Third Wave: तीसरी लहर की आहट के बीच 13  राज्यों ने खोल दिए स्कूल, बढ़ सकता

स्कूल की निदेशक और प्रधान अध्यापक ने कहा, ‘मैं उन पेरेंट्स को धन्यवाद करती हूं जिन्होंने हमें सूचित करने में तत्परता दिखाई। एहतियात के तौर पर स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को 17 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का फैसला किया। हम स्थिति का आकलन करेंगे और सोमवार को स्कूल को फिर से खोलने का फैसला करेंगे। एनसीआर में इस सप्ताह कैंपस की कक्षाओं को बंद करने वाला यह चौथा स्कूल है।दिल्ली से सटे नोएडा- गाजियाबाद के स्कूली छात्रों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। पिछले चार दिन में कोरोना से 35 छात्र और शिक्षक के रूप में नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग भी अल’र्ट हो गया है और निजी स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है।बता दें कि दो साल बाद दिल्ली में अप्रैल महीने के नए शैक्षणिक सत्र में सभी स्कूल पूरी क्षमता के साथ छात्रों के लिए खुले थे। दिल्ली में अब बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि जब से एनसीआर के स्कूलों में बच्चों के कोरोना संक्रमण के मामले आए उसके बाद से बच्चों की उपस्थिति में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

 

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *