Press "Enter" to skip to content

बिहार में यूं उड़ीं लॉकडाउन की ध’ज्जियां, जबरिया जोड़ी की शादी में उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पूरे देश में सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है। इसका पालन कराने में पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी दी गई। मगर, मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधि की मौजूदगी में ही लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गईं।

यहां कोरोना वायरस का खौफ तो दूर लॉकडाउन का भी किसी को मतलब समझ नें शायद नहीं आ रहा था। तभी तो दर्जनों लोगों की मौजूदगी में दिन के उजाले में ब्रह्मपुरा पंचायत के चतरा गांव में जबरन शादी यानि जिसे पकड़ुआ शादी कहते हैं, करायी गई। इस शादी का वीडियाे शुक्रवार से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि, यह मामला प्रेम-प्रसंग से भी जुड़ा है। जिस युवक की शादी करायी जा रही है उसका संबंध उसकी भाभी की बहन से था।

करीब तीन मिनट के इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा गया है और लोग पास-पास बैठे हैं। वहीं यह शादी, गांव के मुखिया अजित पासवान व सरपंच राजदेव यादव की मौजूदगी में हो रही है।

बताया जाता है कि वधू चतरा गांव की है। जबकि वर पास के ही गांव अकौर का। दोनों गांव की दूरी करीब तीन किलोमीटर है। वीडियो वायरल होने के बाद मुखिया अजित पासवान ने बताया कि यह शादी 27 मार्च को हुई थी। वीडियो भी उसी दिन का है। गांव व समाज के निर्णय के बाद यह शादी हुई थी। वर व वधू दोनों बालिग और एक ही जाति के हैं। चूंकि, मामला शादी का था इसलिए लोग वहां जमा हो गए।

हालांकि, इस शादी की जानकारी पुलिस को नहीं है। वीडिया वायरल होने के बाद अड़ेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। वहीं डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने भी कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Source: Jagran

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *