Press "Enter" to skip to content

कोरोना का क’हर फिर शुरू : अब तक 3 स्कूलों के 21 छात्र और टीचर्स हुए संक्र’मित

दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए XE वैरिएंट की आह’ट के बीच भारत में भी एक बार फिर से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। दो साल तक बंद रहने के बाद फिर से खुले स्कूलों में इसका असर देखा जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में तीन स्कूलों में अब तक तीन टीचर्स सहित कुल 21 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Coronavirus Havoc in NCR : 21 students and teachers of 3 schools tested  COVID-19 positive - NCR में कोरोना का कहर फिर शुरू, अब तक 3 स्कूलों के 21  छात्र और टीचर्स हुए संक्रमित

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में दो निजी स्कूलों के 5 छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, नोएडा के एक स्कूल से कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन टीचर भी शामिल हैं। स्कूलों ने वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़’ने के लिए ऐहतियाती कदम के रूप में तीन दिनों के लिए स्कूल को बं’द करने की घोषणा की है, जबकि उसके बाद स्कूल की छुट्टियां हैं, इसलिए स्कूल 19 अप्रैल से खुलेंगे। वहीं, नोएडा के स्कूल में एक सप्ताह तक ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई होगी। बता दें कि, कोरोना की तीसरी लहर ख’त्म होने से प्रदेश सरकार ने अधिकतर पाबं’दियां ह’टा दी हैं। इसके साथ ही स्कूल भी खुल गए हैं। ऐसे में स्कूली छात्रों में कोरोना फैलने की खबर से बच्चों और अभिभावकों की चिंता’एं बढ़ा दी हैं।

Coronavirus Havoc in NCR : 21 students and teachers of 3 schools tested  COVID-19 positive - NCR में कोरोना का कहर फिर शुरू, अब तक 3 स्कूलों के 21  छात्र और टीचर्स हुए संक्रमित

देशभर में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। यह मरीज घर पर रहकर इलाज करने से सही हो रहे हैं, लेकिन इसी बीच स्कूल खुलने से बच्चों के बीच संक्रमण फैलने का खत’रा मं’डराने लगा है। हालांकि स्कूल प्रबंधक कोरोना मानकों का पालन कर रहे हैं। इसको लेकर स्कूलों में पूरी सावधानियां भी बरती जा रही हैं, लेकिन फिर भी छात्रों का कोरोना संक्रमित होना स्कूल प्रबंधक व अभिभावकों के लिए चिं’ता की बात बन गई है।

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 3 जनवरी से शुरू होगा बच्चों का वैक्सीनेशन,  पहचान पत्र के तौर पर स्कूल का ID कार्ड भी होगा मान्य | TV9 Bharatvarsh

गाजियाबाद के सीएमओ का कहना है कि 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले में 15 से 18 वर्षीय किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज सौ फीसदी लगाई जा चुकी है, जबकि 61.55 फीसदी किशोरों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

Delhi Child Vaccination: दिल्ली के स्कूलों में कोरोना वैक्सीन, प्रिंसिपल  रोज गूगल ट्रैकर पर डालेंगे टीकाकरण की रिपोर्ट | TV9 Bharatvarsh

वहीं, 12 से 14 वर्ष के 40.54 फीसदी बच्चों को पहली डोज लगाई गई है। अब इस उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए स्कूलों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे ताकि सभी बच्चों को वैक्सीन लग सके। वहीं, इस आयु वर्ग को टीके की दूसरी डोज 13 मई से लगनी शुरू होगी।शासन की तरफ से स्कूलों को कोरोना मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत स्कूलों ने भी बच्चों को किसी भी साथी का खाना व पानी की बोतल शेयर नहीं करने की हिदायत दी है। साथ ही बच्चों को दो गज दूरी का पालन करने को भी कहा गया है। साथ ही अगर किसी बच्चे की तबि’यत खरा’ब होगी, तो उसे इस संबंध में स्कूल को जानकारी देनी होगी। 

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *