Press "Enter" to skip to content

दिल्ली मे फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 126 नए मरी’ज

दिल्ली में कोरोना के 126 नए मरीज मिले। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 120 रही। जबकि कोरोना से मौ’त का एक मामला सामने आया। कोरोना संक्रमण की जांच दर चार अप्रैल से लगातार एक फीसदी से ऊपर बनी हुई है। बुधवार को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 11241 लोगों की जांच की गई। जिसमें आरटीपीसीआर से 7124 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 4117 लोगों की जांच हुई। कोरोना संक्रमण की जांच दर 1.12 फीसदी रही। होम आइसोलेशन में कोरोना के 353 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 39 मरीज इलाज के लिए भर्ती है। जिसमें 25 संदिग्ध मरीज है। कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या पांच है। आईसीयू में एक मरीज और वेंटिलेटर पर भी एक मरीज भर्ती है। अलग-अलग अस्पतालों में 9706 बेड खाली है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 2662 रह गई है।

Delhi Corona updates: दिल्ली में कोरोना का कहर हुआ कम, एक दिन में 5760 नए  केस, 30 मौतें

कोरोना के कुल 1865620 मामले सामने आ चुके है। जिसमें 1838972 मरीजों ने कोरोना को मात दी और कुल संक्रमण 4.98 फीसदी है। साथ ही 26155 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। दिल्ली में कुल मृ’त्यु दर 1.4 फीसदी है। जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 493 है।

india corona update delhi kerala health minister mansukh mandaviya meeting  - Corona Updates: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट; केरल में 50 हजार  से ज्यादा केस, स्वास्थ्य मंत्री ...

बीते 24 घंटे में 18266 वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिसमें पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 4949 और दूसरी डोज वालों की संख्या 10307 रही। जबकि 3010 ने बीते 24 घंटे में प्रिकोशन डोज ली। वहीं अभी तक 15-17 वर्ष आयु के किशोरों को 1731845 वैक्सीन की डोज और बुजुर्गों में 494149 को प्रिकोशन (बूस्टर) डोज लगी है।

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *