Press "Enter" to skip to content

बिहार में हर 4 घंटे में रे’प, 5 घंटे में ह’त्या…तेजस्वी ने दी सीएम को नसीहत

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अप’राध पर नीतीश सरकार को नि’शाने पर लिया है। कहा कि बिहार में हर जगह अपरा’ध हो रहे हैं। हर चार घंटे पर बला’त्कार, हर पांच घंटे पर ह’त्या होती है। यहां मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि औरों का क्या हाल होगा?

Tejashwi Yadav cleared RJD stand to support Nitish Kumar government in  Bihar, praised Lalu Yadav on caste census issue - तेजस्‍वी यादव बोले- पता  नहीं कहां से आ रही है ऐसी बात,

तेजस्वी ने कहा कि सब लोग मुख्यमंत्री से पूछ रहे कि उनकी क्या इच्छा है। इस पर मुख्यमंत्री बयान भी दे रहे हैं। वे जनता की इच्छा पूरी करें ना, जो जरूरत है उसे पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों को मान-सम्मान मिलने की कल्पना क्या की जा सकती है, जब विधान सभा अध्यक्ष को ही मान-सम्मान नहीं मिल रहा हैं। 
जदयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अप’राध पर बोलने के पहले तेजस्वी यादव को राजवल्लभ यादव और अरुण यादव से पूछ लेना चाहिए। उनके कुनबे के लिए ये दो सबसे अच्छे उदाहरण हैं जो अप’राध से जुड़े कई फैसले लेते हैं।कहा कि जनता की इच्छा के अनुसार, आज बिहार की बेटी मैट्रिक रिजल्ट में आगे है। चरवाहा विद्यालय से बहुत आगे निकल गया है बिहार। उनके गांव में जो पुल आदि बने हैं उसमें तेजस्वी की कोई भूमिका नहीं है। अति पि’छड़ा को जो ताकत नीतीश कुमार ने दी है उससे बड़ा बदलाव हुआ है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *