बिहार विधानसभा में गुरुवार को सीपीआई नेताओं ने ज’मकर बवा’ल का’टा। उन्होंने सदन में राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर हं’गामा किया। इसके बाद विधानसभा में मौजूद मार्शल्स ने उन्हें पक’ड़कर बाहर कर दिया। कुल आठ विधायकों को आज सदन से बाहर किया गया।
इस मामले पर सीपीआई (एम-एल) के विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा, ‘महिलाओं पर ह’त्याओं और अ’त्याचारों का सिल’सिला जारी है। हिंदू-मुस्लिम का बं’टवारा कर तना’व को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। हम इस पर चर्चा करना चाहते थे। लेकिन यह सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने हमें मार्शलों की मदद से सदन से बाहर नि’काल दिया।’मार्शल आउट होने के बाद माले के विधयाक सुदामा प्रसाद की त’बियत बिग’ड़ने लगी। जिसके बाद आ’नन-फा’नन में एबुलेंस बुलाया गया और उन्हें पीएमसीएच भेजा गया।
इससे एक दिन पहले ही हं’गामा कर रहे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक को सदन से बाहर निकाला गया था। इसके बाद वे ध’रने पर बैठ गए थे। दरअसल, एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान सीमांचल में नदियों और कटाव का मु’द्दा उठा रहे थे।इसे लेकर वह कार्य स्थगन प्रस्ताव की मांग कर रहे थे। इस दौरान वे सदन के वेल के अंदर तक आ गए। फिर स्पीकर ने मार्शल की मदद से उन्हें बाहर निकलवाया था। इसके बाद पार्टी के चार विधा.क अपने आप बाहर आ गए और उनके साथ ध’रने पर बैठ गए थे।
Be First to Comment