Press "Enter" to skip to content

“द कश्मीर फाइल्स” का हुआ ऐसा असर, रोज अनुपम खेर की पूजा करने पहुंच जाते हैं ये पंडित

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ये फिल्म कश्मीरी पंडितों की तक’लीफ बयां करती है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही कुछ पंडित हर सुबह अनुपम खेर के घर पहुंच जाते हैं और एक तरह का अनुष्ठान करते हैं।

the kashmir files anupam kher facing this puja by pandits on a daily basis  after movie release - Entertainment News India - Pakhdtv.com

अनुपम खेर ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें दो पंडित उनकी पूजा करते हुए दिखे हैं। वीडियो को कुछ ही मिनटों में बेहिसाब लाइक्स मिल गए हैं। कमेंट सेक्शन में लोग अनुपम खेर की तारीफें कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म को देखने के बाद कई कश्मीरी लोगों के भावुक होने के वीडियो इंटरनेट पर आए थे। अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पिछले कुछ दिनो से या यूं कहूं कि The Kashmir Files की रिलीज के बाद से हर तीसरे-चौथे दिन मेरे घर के नीचे पंडित या पुजारी आते हैं।’
अनुपम खेर ने लिखा, ‘ये पुजारी पूजा करके बिना कुछ मांगे चले जाते है। उनका आशीर्वाद पाकर मैं कृतार्थ और कृतज्ञ हूं! हर हर महादेव!’ वीडियो में पूजा के बाद पुजारियों को अनुपम खेर को ढेर सारा आशीर्वाद देते हुए और फिल्म के बारे में बताते हुए दिखे हैं।\एक पंडित ने वीडियो में बताया कि उनकी मां ने फिल्म में देखकर कहा कि ये तो बस 5 पर्सेंट ही दिखाया है। अगर पूरी कहानी दिखाई जाए तो देखना मुश्किल हो जाएगा।अनुपम खेर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कश्मीरी पंडितों के बीच अपना वो किस्सा शेयर कर रहे हैं जब वह अपने बाबा के घर जाया करते थे और सोचते थे कि उनके कमरे में जो बेहिसाब किताबें रखी हुई हैं ये उनके बाद अनुपम की हो जाएंगी। हालांकि रातोरात उनके बाबा के परिवार के लोगों को अपनी जमीन छोड़नी पड़ी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *