Press "Enter" to skip to content

मानवता की मिसाल बना रिक्शा चालक, सीवर में फं’से तीन लोगों को बचाने में गंवा दी जा’न

राजधानी दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक दु’खद हा’दसे में 4 लोगों की मौ’त हो गई। मृ’तकों में दो मजदूर थे जो एमटीएनएल के कॉन्ट्रैक्ट पर सीवर लाइन में ता’र बि’छाने का काम कर रहे थे। वहीं, एक ठेकेदार सुरेश और एक रिक्शा चालक सतीश था जो घ’टना के वक्त वहीं मौजूद था।

मानवता की मिसाल बना रिक्शा चालक सतीश, सीवर में फंसे 3 लोगों को बचाने के लिए गंवा दी अपनी जान

जब यह मजदूर सीवर लाइन के अंदर फं’स गए तो सतीश इनकी आवाज सुनकर उनको बचाने के लिए आया और वह भी इस हा’दसे का शि’कार बन गया।

दिल्‍ली के रोहिणी में सीवर लाइन में फंसे चार लोग, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी -  Four people trapped in sewer line in Delhi Rohini rescue operation underway  ntc - AajTak

मिली जानकारी के अनुसार, मृ’तक रिक्शा चालक सतीश के परिजनों का कहना है कि सतीश हमेशा से ही लोगों की मदद करने के लिए आगे रहता था। सतीश के परिवार में उसकी पत्नी समेत तीन छोटी बेटियां भी हैं। सतीश का परिवार सरकार से मांग कर रहा है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार सतीश के परिजनों को आर्थिक मदद दे ताकि सतीश का परिवार आगे अपना जीवन बिता सके।

delhi four dead bodies recovered from sewer line in rohini - दिल्ली: सीवर  में फंसे 4 लोगों ने तोड़ा दम, केबल की मरम्मत करने उतरे मजदूरों को मौत,  बचाने गए रिक्शा चालक

ख़बरों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे दो मजदूर सीवर लाइन के अंदर ता’र बि’छाने का काम कर रहे थे, लेकिन करीब 2 घंटे तक जब वो बाहर नहीं आए तब उनके ठेकेदार सुरेश कुमार भी उनको बचाने के लिए उसी सीवर लाइन में चले गए और काफी देर तक वह भी बाहर नहीं आए। शाम करीब 4 बजे सड़क की दूसरी तरफ एक रिक्शा चालक सतीश खड़ा था उसने सीवर लाइन के अंदर कुछ लोगों को फं’से देखा तो वह भी उन्हें बचाने के लिए अंदर चला गया और उसके बाद वह भी बाहर नहीं आया।

Delhi: Four People Trapped In Sewer Line In Rohini Rescue Operation  Underway - दिल्ली : केबल की मरम्मत करने सीवर में उतरे चार लोगों की गई जान,  जहरीली गैस में घुटा दम -

इस मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो दिल्ली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दिल्ली फा’यर सर्विस, सिविल डि’फेंस और NDRF की टीम के साथ मिलकर रे’स्क्यू ऑपरे’शन चलाया। रात करीब 3 बजे चारों लोगों को सीवर लाइन से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृ’त घोषित कर दिया।पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये मजदूर पिछले कुछ दिनों से ता’र बिछा’ने का काम कर रहे थे और सीवर लाइन में गै’स के कारण इन चार लोगों की द’म घु’टने से मौ’त हुई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

Share This Article
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *