मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर से कोरोना से एक मौत हो गई है, लेकिन खास बात यह है कि यह मौत एक कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की हुई है। इसी के साथ ही इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया है।
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत ने प्रशासन के माथे पर चिंता की बड़ी लकीर खींच दी है। इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इस समय 213 है। इस मामले की पुष्टि सीएमएचओ डॉ.प्रवीण जडिया ने की है।
मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां अभी तक कुल 30 मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में कई जगहों से हर रोज नए मरीज मिल रहे हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 को पार कर चुकी है।
कोविड संक्रमित केस के 11 नए क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित
कोविड-19 से संक्रमित 11 नए क्षेत्रों को एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन के अंतर्गत कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। किसी क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित करने का उद्देश्य उसका सही सर्विलेंस करना है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि नये कंटेनमेंट क्षेत्रों में मधुबन कॉलोनी, सुदामा नगर, सैफी नगर, जबरन कॉलोनी, रूपराम नगर, पैलेस कॉलोनी माणिकबाग, मरीमाता इंदौर, विनोबा नगर ओल्ड पोस्ट ऑफिस, ओम विहार पलहर नगर, लोधा पूरा जवाहर मार्ग एवं स्नेहलतागंज गुयरूब भवन शामिल हैं। प्रत्येक क्षेत्र के सर्विलेंस हेतु इंसिडेंट कमांडर, राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम अधिकारी का दल गठित किया गया है।
source: patrika
Be First to Comment