Press "Enter" to skip to content

पटना : “पेंट चो’र” गैं’ग का आ’तंक, ग्राहक बनकर दुकान में घु’सते हैं शा’तिर

राजधानी पटना में इन दोनों ‘पेंट चो’र’ गैं’ग घूम रहा है। इस गैं’ग के सदस्य पलक झपकते ही दुकानों से पेंट चु’रा ले रहे हैं। एक दर्जन से अधिक पेंट दुकानदारों को अब तक यह गैं’ग चू’ना ल’गा चुका है।

paint chor gang in patna vicious enters shop as customer - पटना में 'पेंट  चोर' गैंग का आतंक, पलक झपकते ही चुरा लेते हैं पेंट, ग्राहक बनकर दुकान में  घुसते हैं शातिर

बीते शनिवार को कदमुकआं में स्थित राधेकृष्ण नाम की पेंट दुकान में चो’री करते लोगों ने एक चो’र को पक’ड़ लिया। जब तक गिरो’ह के अन्य सदस्य फ’रार हो गये। बीते शनिवार को यही गैं’ग साहू हार्डवेयर में चो’री करने पहुंचे थे। वहां से सुबह में 17 हजार रुपये कीमत का पेंट चो’री करने के बाद चो’र दोबारा शाम को राधे कृष्ण नाम की पेंट दुकान में पहुंच गये।चो’र पेंट के डिब्बे को लेकर निकले ही थे कि दुकान के एक कर्मी ने उन्हें देख लिया और शो’र म’चाने लगा। इस बीच अन्य चो’र फ’रार हो गये, जबकि मुसल्लहपुर हाट का रहने वाला अंकित प’कड़ा गया। बाद में दुकानदार ने उसे कदमकुआं थाने की पुलिस को सौं’प दिया। पुलिस ने उसे जे’ल भेज दिया। यह गैं’ग कई पेंट दुकानों से कीमती सामानों की चो’री कर चुका है।ग्राहक बनकर चो’र दुकानों में घु’सते हैं। दो चो’र दुकानदार के सामने जाकर उसे घे’र लेते हैं और कीमती पेंट दिखाने को कहते हैं। दुकानदार चो’रों की बातों में उ’लझा रहता है। तब तक बाकी दो चो’र दुकान के बाहर रखे कीमती पेंट के डिब्बे को निकालकर ले जाते हैं।कदमकुआं स्थित कलर सिंडिकेट नाम की पेंट दुकान की संचालिका सुषमा साहू ने बताया कि कुछ महीने पहले उनके प्रतिष्ठान के सामान की चो’री की गयी थी। एग्जीबिशन रोड व अन्य जगहों पर स्थित पेंट दुकानों में हुई चो’री की घट’ना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कै’द हो गयी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *