Press "Enter" to skip to content

हाजीपुर : हाईटें’शन ता’र की चपे’ट में आने से धू-धू कर ज’ली बस, ड्राइवर झु’लसा

बिहार : हाजीपुर में बस स्टैंड में खड़ी एक यात्री बस धू-धू कर ज’ल गई। इस हा’दसे में बस ड्राइवर बु’री तरह से झु’लस गया। आशंका जताई जा रही है कि हाईटें’शन ता’र की चपे’ट में आने से बस में आ’ग लग गई।

11 हजार के हाइटेंशन तार से टकराई बस, धू-धू कर जलती बस में फंसे ड्राइवर और  सहायक जले

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दम’कल की टीम ने आ’ग पर क’ड़ी मश’क्कत के बाद का’बू पा लिया। घ’टना सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक बस स्टैंड के करीब के चौराहे की है। गनीमत रही कि हा’दसे के वक्त बस में कोई यात्री सवार नहीं था।

हाजीपुर में बड़ा हादसा: हाई टेंशन तार की चपेट में आयी यात्री बस धू धू कर  जली - major accident in hajipur passenger bus came in grip of high tension  wire burnt

मौके पर पहुंचे अग्नि’शमन विभाग के डीएसपी ने बताया कि बस में आ’ग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही फा’यर ब्रि’गेड की टीम मौके पर पहुंची थी और ज’ल रही बस की आ’ग पर काबू पा लिया गया। दूसरी तरफ सदर अस्पताल में इलाज करा रहे बस के चालक की पहचान गणेश कुमार के रूप में हुई हैं। बस चालक ने बताया कि बस मुजफ्फरपुर जिले के सरैया से हाजीपुर होते हुए पटना जा रही था। इसी क्रम में हाजीपुर में पैसेंजर को उतारा गया था। इसके बाद आ’ग लग गई। आ’ग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।जिस तरीके से हाजीपुर के रामाशीष चौक पर बस में आ’ग लगी उससे एक ब’ड़ा हा’दसा हो सकता था लेकिन मौके पर पहुंचकर फाय’र बिग्रे’ड और पुलिस की टीम ने बेहद फुर्ती से काम लिया और मुस्तैदी से आ’ग को नियंत्रित कर दिया।हालांकि आ’ग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि जिस जगह पर आ’ग लगी थी वह उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाली मुख्य जगह मानी जाती है, जहां तमाम तरह की सैकड़ों गाड़ियां और हजारों लोग मौजूद रहते हैं।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *