Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : CA की छात्रा ने की खुद’कुशी, दो मोबाइल में छिपे हैं कई रा’ज!

बिहार : मुजफ्फरपुर में सीए की तैयारी कर रही छात्रा ने गले में दुपट्टा का फं’दा डालकर खुदकु’शी कर ली।  घ’टना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली मोहल्ले की है। छात्रा का श’व बंद कमरे में पंखे से लट’कता हुआ मिला। पुलिस ने दरवाजा तो’ड़कर श’व को बाहर निकाला। युवती का नाम अंजलि जायसवाल बताया जा रहा हैं। वह किराना व्यवसाई की बेटी थी। दुपट्टा का’टकर श’व को पंखे से उतारा गया।

2 suicides in a day in patna engineering student and medical student commit  suicide - पटना में एक दिन में 2 सुसाइड: इंजीनियरिंग के छात्र व मेडिकल की छात्रा  ने की खुदकुशी

मिली जानकारी के अनुसार, जानकारी दिए जाने पर काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। छा’नबीन कर रहे सब इंस्पेक्टर ने बताया कि 1 बजे से 2 बजे के बीच यह वा’रदात हुई है। इस वजह से युवती का चेहरा का’ला पड़ चुका था। कोई सुसा’इड नोट अभी तक ब’रामद नहीं किया जा सका है।  डे’ड बॉ’डी पुलिस ने पोस्ट’मार्टम के लिए भेज दिया है। मृ’तका के परिजनों ने बताया कि सीए की तैयारी करने के लिए कोचिंग में पढ़ाई करती थी। पुलिस कोचिंग संचालक से सभी घ’टना को लेकर पूछ’ताछ कर रही है।जानकारी के मुताबिक रात को परिवार के सभी लोगों ने खाना खाया। अंजलि बिल्कुल शांत थी। उसके बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गए रात को युवती ने खुद से चाय बना कर भी पिया क्योंकि कमरे में जूठे कप भी मिले हैं। बेड पर उसके सीए की किताबें और कॉपियां खुली मिली। युवती के कान में ब्लूटूथ भी लगा हुआ मिला है ।सब इंस्पेक्टर ने बताया कि कमरे से 2 मोबाइल मिले हैं। लेकिन, परिजनों ने कहा कि उसके पास एक ही मोबाइल था। दूसरे मोबाइल की जानकारी परिवार वालों को नहीं थी। इस बीच एक मोबाइल पर एक ही नंबर से कई बार कॉल किया गया। मगर उस नंबर से किसी की बात नहीं हो सकी। दोनों ही मोबाइल में अंजलि ने पैटर्न लॉक लगाकर रखा था। पुलिस कॉल हिस्ट्री और मेमोरी खं’गालने के लिए लॉक खुलवाने में जु’ट गई है।सब इंस्पेक्टर ने बताया कि अंजली से बात करने वाले आखरी व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है। परिजनों से घ’टना को लेकर जानकारी ली जा रही है। मोबाइल का पैटर्न खोलने पर कां’ड का उद्भे’दन हो सकता है। इस घ’टना से उसके परिवार वाले सद’मे में हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *