मुजफ्फरपुर : विश्व भर के टॉप 50 प्रदूषित शहरों में बिहार के भी दो शहर शामिल हैं। सबसे प्रदूषित 50 शहरों में मुजफ्फरपुर का 21वां और पटना का 27वां स्थान है। वहीं, देश भर में वायु प्रदूषण के मामले में मुजफ्फरपुर का 15वां और पटना का 20वां रैंक है।
इस तरह बिहार के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में मुजफ्फरपुर है। इसने पटना को भी पछा’ड़ दिया है। विश्व स्तर पर कुल 6475 शहरों का एक्यूआर विजुअल द्वारा वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2021 जारी किया गया है। इसमें विश्व के कुल शहरों में मुजफ्फरपुर 21वां ऐसा शहर है जो सबसे ज्यादा प्रदूषित पाया गया। वहीं पटना विश्व स्तर पर 27वां ऐसा शहर है जो सबसे ज्यादा प्रदूषित है।
मिली जानकारी के अनुसार, देश स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मुजफ्फरपुर का 15वां, पटना का 20वां, हाजीपुर का 46वां और गया का 68वां स्थान है। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान वायु प्रदूषण में कमी आयी थी लेकिन कोरोना के बाद फिर से शहरों का वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है। यह रिपोर्ट पीएम 2.5 यानी वायु में घुले हुए महीन धूलकण के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गयी है। प्रदूषित शहरों में महीन धूलकण की मात्रा मानक से अधिक पायी गयी है। वर्ष 2019 की रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर पीएम 2.5 की मात्रा 81.2 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर थी जो वर्ष 2020 में घटकर 74.3 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर हो गयी। वहीं वर्ष 2021 में फिर से बढ़कर 80.29 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर हो गया है। पटना शहर की बात करें तो कोविड काल में वायु प्रदूषण में कमी आयी थी लेकिन यह फिर से बढ़ने लगा है। वर्ष 2020 में पीएम 2.5 की मात्रा 68 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर था वहीं 2021 में यह बढ़कर 78.2 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर हो गयी है।
Be First to Comment