Press "Enter" to skip to content

सिगरेट का पैसा नहीं देने पर मां का गला घों’टा, बहन से की मा’रपी’ट

मुजफ्फरपुर : सिगरेट के लिए पैसा नहीं मिलने पर पुत्र ने 62 साल की बुजुर्ग मां का ग’ला दबा’कर मा’रने का प्रयास किया। मां को बचाने गई बहन के साथ भी मा’रपीट की। आसपास के लोगों के जुटने पर मां-बेटी की जा’न बची। घट’ना मंगलवार की दोपहर मोतीझील की अनमोल गली की हैं जहां मां-बेटी शि’कायत दर्ज कराने नगर थाने पहुंची। पुलिस ने मां के आवेदन को जां’च पर रखा है।नगर थाने के एएसआई पुलिस जवानों के साथ महिला के घर पहुंचे, लेकिन बेटा फ’रार हो चुका था। थानेदार ने बताया कि पारिवारिक मामला है। महिला के आवेदन के आधार पर पहले बेटे को थाने लाकर काउंसि’लिंग की जाएगी। सुधार नहीं होने पर एफआई’आर द’र्ज कर जे’ल भेजा जाएगा।बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया है कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। उसके पति अग्नि’शमन विभाग में नौकरी करते थे। 10 साल पहले पति की मौ’त हो गई थी। बेटी मोतीझील स्थित एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती है, जिससे घर का खर्च चलता है। पुत्र कोई काम नहीं करता है। अक्सर रुपये के लिए मा’रपी’ट करता है। वह बेटे की हरक’तों से तं’ग आ चुकी है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *