Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में द’र्दनाक हा’दसा, साइकिल से कोचिंग जा रहे दो छात्रों को ट्रक ने रौं’दा, मौ’त

मुजफ्फरपुर : ढाका-पकङीदयाल मुख्य मार्ग के कठमलिया गांव के पास सोमवार की सुबह एक बालू लदे ट्रक ने कोचिंग जा रहे दो छात्रों को रौं’द डाला, जिससे दोनों छात्रों की घट’नास्थल पर ही मौ’त हो गई।

मृ’तक दोनों छात्रों की पहचान शिकारगंज थाना क्षेत्र के शिकारगंज गांव निवासी नजरे आलम के पुत्र अंसारुल हक (14) व खुर्शीद आलम के पुत्र शाहिद अनवर(15) के रूप में की गई है। दोनों छात्र एक साइकिल पर सवार होकर कठमलिया गांव स्थित एक कोचिंग सेंटर पर टयूशन पढ़ने जा रहे थे। रास्ते में दोनों छात्र ट्रक के चपे’ट में आ गये, जिससे उनकी घट’नास्थल पर ही मौ’त हो गई। घ’टना की खबर सुनते ही आक्रो’शित ग्रामीणों ने उक्त मुख्य मार्ग को जमकर हंगा’मा करने लगे।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस व सड़क के ठिकेदार के खिला’फ नारेबाजी की। गु’स्साई भीड़ का कहना था कि यह सड़क बुरी तरह से ध्व’स्त हो चुकी है। मरम्मत के नाम पर ठेकेदार ने ईट का टुकड़ा रोड के बगल में गिरा दिया गया है, जिससे दोनों छात्रों का संतुलन बिग’ड़ गया और वे साइकिल सहित ट्रक के आगे जा गिरे।

सड़क जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही सिकरहना एसडीओ इस्तेखार अहमद ,डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को ख’त्म कर’वाया।

एसडीओ ने मृ’तक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि देने की घो’षणा की। जाम करीब चार घंटे तक लगा रहा। पुलिस ने मृ’तक दोनों छात्रों के श’व को पोस्टमा’र्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *