Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : बीच सड़क पर धू-धू कर ज’ल गई बस, जानें पूरा मामला

बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर एक यात्री बस बीच सड़क पर धू-धू कर ज’ल गई। इस घ’टना में बस में सवार यात्री बा’ल बा’ल ब’चे। आ’ग की लप’टें अनियं’त्रित होने से पहले बस में सवार यात्री भा’गकर बस से बाहर निकल गए। बस का ड्राइवर और अन्य स्टाफ यात्रियों को छोड़कर पहले ही बस से निकल कर फरा’र हो गया।

Bihar latest News Muzaffarpur story AC bus burnt in Kudhani narrow Escape  of Passengers See Video - बिहारः मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर जल गई बस,  बाल-बाल बचे यात्री, देखें वीडियो

घ’टना कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया चौक स्थित ओवर ब्रिज की है। सोमवार को आले सुबह मुजफ्फरपुर से पटना की ओर जा रही बस में आ’ग लग गई।स्थानीय लोगों की सूचना पर कुढ़नी थाने की पुलिस और अग्नि’शमन द’स्ता मौके पर पहुंचे। फाय’र ब्रि’गेड टीम के कर्मियों ने काफी मेहनत करके बस में लगी आ’ग को बुझाया। जानकारी के अनुसार, बस एयर कंडीशन थी जो किशनगंज से पटना जा रही थी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। कूटनी पुलिस आ’ग लगने के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस बस के मालिक ड्राइवर और खलासी की तला’श में जुट गई है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *