बिहार : कई बार जेलयात्रा करने के बाद भी श’राब बेचने की आदत नहीं छोड़ी तो अब ऐसे लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है। बिहारशरीफ जिले के ऐसे एक दर्जन लोगों को सीसीए का नोटिस भी भेज दिया गया है। जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है, उनके ऊपर शरा’ब के पेशे’वर होने के साथ ही त्योहारों में गड़’बड़ी करने की भी आशं’का है।डीएम के आदेश पर इन लोगों को नोटिस भेजा गया है। इसमें सिर्फ सारे थाना क्षेत्र के 10 लोग हैं। जबकि, दो व्यक्ति लहेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
विभागीय सूत्रों के अनुसार इन लोगों को श’राब बेचने के आ’रोप में पक’ड़कर बार-बार जे’ल भेजा गया। लेकिन, वे अपनी ह’रकतों से बा’ज नहीं आए। आखिर पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने उन सबों पर न’केल क’सने के लिए इस तरकीब को आजमाने का उपाय निकाला है।
उसी के तहत जिले के 12 लोगों को सीसीए का नोटिस भेजा गया है। ऐसा भी नहीं है कि, इस प्रकार के जिले में मात्र एक दर्जन ही श’राब के पे’शेवर ब्रिकेता हैं। बल्कि, शुरुआती दौर में इन लोगों को चिन्हित किया गया है। शे’ष लोगों की पहचान की जा रही है।

बिहार : कई बार जे’ल जाने के बाद भी बेच रहे श’राब, ऐसे 12 लोगों को भेजा सीसीए नोटिस
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DRINKSMore posts in DRINKS »
Be First to Comment