Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : रंग’दारी और मृ’त्यु के खौ’फ ने घर छो’ड़ने पर किया मज’बूर, जानें…….

मुजफ्फरपुर : रं’गदारी की ध’मकी देने वालों पर पुलिस की कार्र’वाई नहीं होने से निरा’श होकर अपना घर छोड़ दिया है। डॉक्टर ने शहर के अपने घर में ता’ला लगा दिया है और सपरिवार अपने गांव लौट गए हैं।मिली जानकारी के मुताबिक, पी’ड़ित ग्रामीण चिकित्सक शिव प्रसाद सिंह बरुराज थाना के नरवारा गांव के रहने वाले हैं। उनसे अपरा’धियों ने रंग’दारी मां’गी है। धम’की दी कि शहर में मकान बनाकर रहने के लिए पांच लाख रुपये देने होंगे। इनकार पर ब’म से मकान उ’ड़ा देने की भी धम’की दी।चिकित्सक ने ब्रह्मपुरा थाना के दाउदपुर कोठी में 10 धुर जमीन खरीदकर एक साल पहले मकान बनाया था। पोते को शहर में रखकर अच्छे स्कूल में पढ़ाने की इच्छा थी। बीते 19 फरवरी व 22 फरवरी को कॉल कर रंग’दारी मां’गी गई। शिव प्रसाद सिंह ने 23 फरवरी को एफआ’ईआर दर्ज कराई। 19 दिन बीत गए, लेकिन अबतक पुलिस अपरा’धियों को नहीं गिर’फ्तार कर सकी। खौफजदा चिकित्सक पूरे परिवार को लेकर फिर से गांव लौट गए।ख़बरों के अनुसार, दाउदपुर कोठी मोहल्ला स्थित उनके मकान में ता’ला लटक गया। उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग नंबरों से रंग’दारी के लिए कॉल कर ध’मकी दी गई थी। मुशहरी के एक गांव के रोहित कुमार की पहचान हुई। उसके घर पर पुलिस ने छा’पेमारी की, लेकिन वह फरा’र मिला। वहीं, ब्रह्मपुरा थानेदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में अपरा’धियों का कुछ सुरा’ग मिला है। इसपर सर्वि’लांस से’ल और डी’आईयू की टीम काम कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *