Press "Enter" to skip to content

भागलपुर ब्ला’स्ट : आधे सेकेंड में दो जगह हुआ ध’माका, जानें पूरा मामला

भागलपुर में तीन मार्च की रात काजवलीचक में एक नहीं दो ध’माके हुए थे। पहला ध’माका लीलावती और दूसरा महेंद्र मंडल के घर में हुआ था। एसएसपी बाबू राम ने दो ध’माके की पुष्टि करते हुए बताया है कि घट’नास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में भी दो ब्ला’स्ट होना स्पष्ट हुआ हैं। उन्होंने बताया है कि दोनों धमा’कों के बीच आधा सेकेंड से भी कम का समय अंतराल प्रतीत होना बताया जा रहा हैं।

Bihar: भागलपुर में तीन मंजिला इमारत में ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत - Bihar  Blast in three storey building in Bhagalpur 4 dead ntc - AajTak

ध’माके में मा’रे गये महेंद्र मंडल के ज’ख्मी बेटे ने पुलिस को बताया है कि लीलावती के घर किसी दुर्घ’टना की वजह से पटा’खे और उसके निर्माण के लिए रखे बारू’द में वि’स्फोट हुआ और उसी कारण उसके घर में रखे प’टाखे और बा’रूद में भी विस्फो’ट हो गया।

बिहार: भागलपुर के एक घर में ब्लास्ट, 14 की मौत, 10 जख्मी

एसएसपी ने यह भी बताया है कि पुलिस की अभी तक की जांच, आस-पास के लोगों के बयान, अभियुक्तों के बयान और एटीएस, एफएसएल और ब’म नि’रोधक द’स्ते की प्रारंभिक जांच के साथ ही गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी से यह बात स्पष्ट हुई है कि काजवलीचक में तीन मार्च की रात भारी मात्रा में रखे पटा’खे और बा’रूद एक तं’ग जगह पर इकट्ठा होने और उसमें किसी कारण विस्फो’ट से घ’टना हुई थी। एक्सपर्ट ने पुलिस को यह भी बताया है कि सुत’ली ब’म बनाने के दौरान सु’तली को ज्यादा टाइ’ट बां’धने या हाथ से गि’र जाने या बा’रूद में किसी घ’टक के ज्यादा मात्रा में मिलाने से भी विस्फो’ट हो सकता है। इधर तीन दिनों की रिमां’ड पूरी होने के बाद धमा’के के आरो’पी को पुलिस ने शुक्रवार को वापस जे’ल भेज दिया। बा’रूद मिलने के मामले में आशीष पर भी केस दर्ज कर लिया गया है।

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *