बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर लड़की ने गं’भीर आरो’प लगाया हैं। आरो’प है कि बिहार में क्रिकेट लीग की ब्रांडिंग का काम दिल्ली की जिस कंपनी को सौंपा गया था, उसके महिला डायरेक्टर को दिल्ली के एक होटल में बुलाया गया और रे’प की कोशि’श की गयी। लड़की से छेड़’खानी के आ’रोप में राकेश तिवारी पर दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में के’स दर्ज हुआ है।के’स दर्ज किए जाने के बाद बिहार के क्रिकेटरों व पटना जिला क्रिकेट एसोशिएशन ने कहा कि किसी के आ’रोप लगा देने से कोई दो’षी नहीं हो जाता है। पुलिस का काम है जांच करना, वो जांच कर रही है। हमें पुलिस जांच तक इंतजार करना चाहिए।पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रहबर आबेदीन ने कहा है कि वैसे तो केस के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं हैं, लेकिन जितना पता चला हैं उसके मुताबिक, काफी पहले के एक मामले में दिल्ली में केस दर्ज किया गया है। आ’रोप लगने से कोई दो’षी नहीं हो जाता। इसके लिए पहले आरो’प प्रमाणित होना चाहिए। इस मामले की जांच चल रही है, इस पर किसी को ज्यादा टिपण्णी देने की जरूरत नहीं हैं। जब उन्हें दो’षी नहीं साबित किया गया है तो राकेश तिवारी के इस्तीफा देने की मांग सही नहीं है। न्यायालय के आदेश से पहले पुलिस की अंतिम जांच रिपोर्ट आने का इंतजार करना चाहिए। अगर वे दो’षी करार दिये जाते हैं तो नैतिकता है कि उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। हालांकि इस तरह के आ’रोप लगने से पूरे क्रिकेट संघ को बदनाम नहीं किया जा सकता हैं। घ’टना, 2021 के मार्च में बिहार क्रिकेट एसोसियेशन ने सूबे में टी-20 लीग कराने का एलान किया गया। बीसीए ने इस लडकी की कंपनी को टी-20 लीग की ब्रांडिंग, एडवरटाइजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, कैम्पेंनिंग का काम सौंपा था। बिहार क्रिकेट एसोसियेशन ने लड़की की कंपनी के साथ लिखित एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट में बीसीए ने कंपनी को 3 लाख 24 हजार रूपये देने की बात कही थी। उसमें ये भी बात लिखी गयी थी कि अगर बिहार क्रिकेट एसोसियेशन ज्यादा काम कराती है तो उसका पैसा अलग से भुगतान किया जाएगा। लड़की के आवेदन के मुताबिक दिल्ली के होटल के कमरे में जाकर लड़की ने राकेश तिवारी से कहा कि वह पेमें’ट कर दे। लेकिन राकेश तिवारी की निय’त ख’राब हो चुकी थी। अकेले कमरे में देख कर राकेश तिवारी ने लड़की के साथ जब’रदस्ती करने की कोशिश की। जिस पर लड़की ने विरो’ध करते हुए राकेश तिवारी को ध’क्का मा’र कर वहां से भाग निकली। हालांकि इस आ’रोप के मामले में बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी से कोई बात नहीं हो सकी हैं।
Be First to Comment