उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार को भी’षण सड़क हा’दसा हो गया। इस हाद’से में पांच लोगों के म’रने की खबर सामने आई हैं। यह घ’टना इटावा-सैफई मार्ग पर हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इटावा की तरफ जा रही कार का टायर फ’टने के बाद वह अनि’यंत्रित होकर दूसरी साइड पर जा पहुंची। जहां कार डीसीएम से जा टक’राई। जिसके बाद कार के परख’च्चे उ’ड़ गए। कार सवार व अन्य लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस के मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई पहुंचाया गया है। उनकी हाल’त गं’भीर बताई जा रही है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इटावा हा’दसे में मा’रे गए लोगों के प्रति शो’क व्य’क्त किया है। साथ ही दुर्घट’ना में घाय’ल हुए व्यक्ति का समु’चित उप’चार करवाने का निर्देश दिया है। टक्क’र इतनी जो’रदार थी कि का’र के परख’च्चे उ’ड़ गए और आगे का हिस्सा डीसीएम के अंदर घु’स गया। आवा’ज सु’न पास से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर कार के अंदर फं’से घाय’लों को बाहर निकाला। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। घा’यलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जिसमें से 3 को वेंटि’लेटर पर रखा गया है। 2 की हा’लत गं’भीर बताई जा रही है।
Be First to Comment