Press "Enter" to skip to content

सासाराम : अप’हृत कारोबारी को पुलिस ने कराया मुक्त, यूपी से मांगी गई थी फिरौ’ती

बिहार : रोहतास पुलिस ने तीन दिन पहले मैरेज हॉल संचालक सह कारोबारी के अप’हरण मामले का खुला’सा करते हुए अप’हृत मुन्ना चौधरी को कैमूर जिला के कुदरा से बराम’द कर लिया है। बताया जाता है कि 5 मार्च को दरीगांव थाना क्षेत्र के एनएच के पास से मुन्ना चौधरी को फिरौ’ती के लिए अपहर’ण कर लिया गया था। अपह’रणकर्ताओं ने मुन्ना चौधरी के परिवार से दो करोड़ रुपए की मांग की थी।

सासाराम से अपहृत कारोबारी को पुलिस ने सकुशल कराया मुक्त, UP से मांगी गई थी  2 करोड़ की फिरौती - rohtas police released kidnapped business person from  kaimur bramk – News18 हिंदी

पुलिस ने फिरौ’ती मां’गने वाले अमित कुमार नामक अप’राधी को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के अलीनगर से गिर’फ्तार किया हैं। उसकी निशा’नदेही पर पुलिस ने जब कैमूर जिला के कुदरा में छा’पेमारी की तो एक कमरे से मुन्ना चौधरी को बरा’मद किया गया। बाद में प’कड़े गए अमित कुमार के निशा’नदेही पर छह अन्य अपहर’णकर्ताओं को गिर’फ्तार कर लिया गया हैं। अपरा’धियों के पास से एक देशी पि’स्टल, का’रतूस, अपह’रण में प्रयुक्त एक सफा’री गाड़ी, एक बा’ईक तथा कई मोबाइल फ़ोन ब’रामद किया गया हैं। इस अपह’रण कां’ड का मास्टर’माइंड वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के मरई के रहने वाले सत्यम पांडे की गिर’फ्तारी के बाद अन्य अपरा’धियों की गिर’फ्तारी हो सकी। गिर’फ्तार अपरा’धी ज्यादातर रोहतास जिला के ही हैं। यह अपहर’णकांड रोहतास पुलिस के लिए चुनौ’ती बन गई थी। अपह’रण के बाद पुलिस आसपास के जिलों में भी छापे’मारी शुरू कर दी थी लेकिन बाद में जिस मोबाइल नंबर से परिजनों से डेढ़ करोड़ की फिरौ’ती मां’गी गई थी, उस मोबाइल का लोकेशन वाराणसी का बता रहा था। जिसके बाद एक विशेष टीम को पूरी तैयारी के साथ यूपी भेजा गया। यूपी के चंदौली के अलीनगर से अमित कुमार नामक शख्स को गिर’फ्तार किया गया हैं। जिसके बाद परत दर परत मामला खुल’ता चला गया और कैमूर जिला के कुदरा में छा’पेमारी कर एक कमरे से मुन्ना चौधरी को बरा’मद कर लिया गया। बता दें कि अपह’रण के दौरान मुन्ना चौधरी के साथ मा’रपी’ट भी की गई थी। जिससे उसके सिर में गं’भीर चो’टें आई है।  बता दें कि इस अपह’रण कां’ड में अपह’रणकर्ता डेढ़ करोड़ की फिरौ’ती मां’ग रहे थे। रोहतास के एसपी ने सासाराम के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी की गठन किया तथा इस तहकी’कात में रात दिन काम कर कां’ड का उद्भे’दन किया। साथ ही साथ अपहर’णकर्ताओं को गिर’फ्तार भी कर लिया गया हैं। 

Share This Article
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *