मुजफ्फरपुर : 15 लाख रं’गदारी नहीं देने पर रविवार रात अ’पराधियों ने सिवाईपट्टी थाना के मंगिया-शिवहर रोड स्थित पेट्रोल पं’प उ’ड़ाने के लिए ब’मबारी की। अ’पराधियों ने दो केन ब’म फेंके, लेकिन एक नहीं फटा। दूसरा ब’म पेट्रोल पंप परिसर के एक कोने में फटा। इससे मौके पर अ’फरातफरी म’च गई।
इसकी जानकारी पाकर पंप मालिक सिवाईपट्टी के टेंगरारी निवासी अनिल कुमार गुप्ता वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घ’टनास्थल पर पहुंच पुलिस ने जांच की। पं’प मालिक ने अ’ज्ञात अ’पराधियों के खि’लाफ थाने में आवेदन दिया है।
पेट्रोल पंप मालिक अनिल कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि बीते एक माह से अधिक से उनसे रं’गदारी मांगी जा रही है। 15 लाख रुपये रंगदारी के लिए कॉल कर ड’राया-ध’मकाया जा रहा है। इसकी शि’कायत नौ फरवरी 2022 को थाने में की थी। इसके बाद पुलिस की ओर से उन्हें बॉडीगार्ड मिला था, लेकिन इससे आगे ठोस का’र्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि देर रात बाइक सवार दो यु’वक पेट्रोल पंप पर आए और दो केन बम फेंका। जो ब’म फ’टा, उसकी मा’रक क्ष’मता अधिक नहीं थी। इसलिए किसी तरह की क्ष’ति नहीं हुई। पुलिस ने जिं’दा ब’म ज’ब्त कर लिया है। वा’रदात को अं’जाम देकर बाइक सवार अ’पराधी फरार हो गए।आवेदन पर नहीं हुई ठोस कार्रवाई प्रारंभिक छा’नबीन के बावजूद पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है कि यह न’क्सली वा’रदात है या श’रारती तत्वों की क’रतूत है। या फिर किसी अपराधिक गि’रोह ने द’हशत फै’लाने के लिए ब’म मा’रा है। डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि पुलिस छा’नबीन में जुटी हुई है। नौ फरवरी को दिए आवेदन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इस सं’बंध में थानेदार से जा’नकारी मां’गी गई है।
Be First to Comment