नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्धघाटन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन संयुक्त रूप से एसपी मनीष, हाजीपुर एसडीओ अरूण कुमार के साथ उपस्थित अतिथियों ने किया। उद्धघाटन के बाद एसपी ने बारी-बारी से कबड्डी के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद एसपी मनीष ने भगवानपुर और हाजीपुर की कबड्डी टीम के बीच टॉस उछाल कर खेल को प्रारंभ कराया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि हमें सभी क्षेत्रों में अपना-अपना हुनर रखना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि खेलकूद से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास साथ में चलते रहता है। क्योंकि जीवन को आनंद पूर्वक जीने के लिए फिट रहना जरूरी है और फिट रहने के लिए खेलना जरूरी है। एसडीओ अरुण कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अच्छा लगता है कि आप लोग गांव-गांव से प्रखंड स्तरीय मुकाबला जीतकर जिला स्तरीय में पहुंचे हैं।
खेल ऊर्जा साथ खेलें एवं जीते। क्योंकि खेल में जीत और हार दोनों का अलग -अलग महत्व होता है। जीत की खुशी अलग होती है, लेकिन हार में भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। प्रथम दिन के मैच में वॉलीबाल बालक, कबड्डी बालक, 400 मीटर दौड़ बालक , ऊंची कूद बालक, लंबी कूद बालक आदि खेल का आयोजन किया गया।
400 मीटर दौड़ में उदेश कुमार बिदुपुर प्रथम, मोहम्मद अहसान भगवानपुर द्वितीय, सौरभ कुमार जंदाहा तृतीय रहे। लंबी कूद में रोशन कुमार बिदुपुर प्रथम, अभिषेक कुमार राजापाकर द्वितीय, मोहम्मद नफीस पातेपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार, जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह, कार्यक्रम एवं लेखा पर्यवेक्षक केदारनाथ सिंह, जिला खेल संघ के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे परियोजना) मुनेश कुमार, नेहरू युवा केंद्र एवं सरकारी विद्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त शिक्षक आदि उपस्थित रहे। प्रशासनिक सहायक सिकंदर दास, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रिंस कुमार, मुन्ना कुमार, आदित्य कुमार आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नीतीश कुमार की ओर से किया गया।
Be First to Comment