Press "Enter" to skip to content

देखें तस्वीरे : भव्य तारामंडल का निर्माण अंतिम चरण में, जानिए कब तक होगा शुरू

पटना के बाद बिहार का दूसरा तारामंडल मिथिलांचल में बनकर तैयार हो रहा है। दरभंगा में बिहार सरकार के द्वारा ये तारामंडल बन रहा है। इंजीनियरों की मानें तो इसके निर्माण का 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है और मई से जून तक बचा हुआ काम भी पूरा कर लिया जाएगा। ये तारामंडल मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। इसे 31 मई तक दर्शकों के लिए खोल देने की योजना बनाई गई हैं।

Darbhanga taramandal will be ready next year tourism prospects will increase

छात्रों के लिये तो ये तारामंडल ज्ञान और जानकारी ले कर आएगा वहीं  रोजगार का भी बड़े स्तर पर सृजन होगा। बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 164 करोड़ की लागत से दो फेज में इसका काम होना है जिसमें से 73 करोड़ 73 लाख 60 हजार 331 रुपये की लागत से पहले फेज में तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है।

भव्य तारामंडल का निर्माण अप्रैल में हो सकता है पूरा

साढ़े तीन एकड़ रकबे में इसका निर्माण दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन पर हो रहा है। तारामंडल का निर्माण कार्य 12 दिसंबर 2019 से शुरू हुआ था और इसे 11 जून 2021 तक पूरा होना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह करीब 6 महीने विलंब हो गया है। अब यह मई से जून महीने तक पूरा होने की सम्भावना जताई गई हैं।

Second planetarium of bihar at darbhanga under construction see the photos  bramk - 164 करोड़ की लागत से दरभंगा में बन रहा बिहार का दूसरा तारामंडल,  तस्वीरों में देखें निर्माण ...

Second planetarium of bihar at darbhanga under construction see the photos  bramk - 164 करोड़ की लागत से दरभंगा में बन रहा बिहार का दूसरा तारामंडल,  तस्वीरों में देखें निर्माण ...

मिली जानकारी के मुताबिक, तारामंडल परिसर में डेढ़ सौ सीटों के प्लैनेटेरियम और 300 सीटों के ऑडिटोरियम का निर्माण हो रहा है। इसमें एक विज्ञान संग्रहालय, ऑडिटोरियम और विज्ञान की गतिविधियों व शोध के लिए भी अलग से भवन और हॉल बनाए जाएंगे। इसकी छत पर पाथवे बनाया जा रहा है और रूफ गार्डन विकसित किया जा रहा है। लोग वहां बैठकर प्रकृति के बीच इंजॉय कर सकेंगे।

जल्द तैयार हो जायेगा दरभंगा में बन रहा बिहार का दूसरा तारामंडल, 73 करोड़ से  ज्यादा की लागत से निर्माण - समस्तीपुर Town

तारामंडल के बन जाने के बाद भी आसपास के इलाके में रोजगार के कई नए साधन उभर कर आएंगे। इसके बन जाने से न सिर्फ उत्तर बिहार बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ती जिलों के छात्र-छात्राएं भी ग्रहों और तारों की दुनिया की सैर कर सकेंगे। साथ ही यहां कई तरह के खगोलीय रिसर्च भी होंगे। इसके छत के ऊपर खूबसूरत रूफ गार्डनिंग लगाई जा रही है, जहां लोग खुद को प्रकृति के नजदीक महसूस करेंगे।

Second planetarium of bihar at darbhanga under construction see the photos  bramk - 164 करोड़ की लागत से दरभंगा में बन रहा बिहार का दूसरा तारामंडल,  तस्वीरों में देखें निर्माण ...

तारामंडल का निर्माण कर रहे इंजीनियर अब्दुल बारी ने कहा कि यह बिहार का अब तक का सबसे आधुनिक तारामंडल होगा। 73 करोड़ 73 लाख 60 हजार 360 रुपये की लागत से इसका निर्माण हो रहा है और इसे 31 मई तक दर्शकों के लिए खोल देने की योजना हैं।

तस्वीरों में देखें दरभंगा में बन रहा बिहार का सबसे अत्याधुनिक तारामंडल को,  जाने कब तक होगा शुरू » Patna News

बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में लगातार विकास के काम हो रहे हैं।  मुख्यमंत्री ने छात्रों के लिए बहुत सारे कार्य किये इसी  तरह ये तारामंडल भी दरभंगा के लिए बड़ी उपलब्धि है। आने वाले समय में ये वरदान साबित होगा। दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने भी बताया कि दरभंगा का तारामण्ड न सिर्फ पटना के तारामंडल से ज्यादा बड़ा होगा बल्कि सबसे आधुनिक भी होगा। 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *