बिहार: मुजफ्फरपुर शहर में नल-जल योजना के दौरान शहर के अलग-अलग वार्डों में का’टी गई सड़कों की मर’म्मत का काम नहीं हो रहा है। लोक सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने पर नगर आयुक्त ने खुद इस बात को स्वीकार किया है।
हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर यह भी जानकारी दी गई है कि हाल में सड़कों की मरम्मत के लिए सभी इंजीनियर व सभी संवेदकों को क’ड़ी चेता’वनी दी गई है।
जारी आदेश में नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि पाइप बिछने के बाद सड़कों की मर’म्मत नहीं होती है, जिस कारण दुर्घ’टनाएं हो रही हैं। इस वजह से नगर निगम को कोपभाजन बनना पड़ता है। मर’म्मत नहीं होने पर किसी प्रकार की दुर्घ’टना होती है तो उसके लिए सभी इंजीनियर व संवेदक जि’म्मेदार माने जाएंगे। उन्हें कठोर का’र्रवाई की चे’तावनी दी गई है। वहीं, मर’म्मत प्राक्कलन में दिए गए मानक के अनुसार सड़कों को दुरुस्त करना है।
हाल में सभी 49 वार्डों में खु’दाई कर सड़कों को क्ष’तिग्र’स्त किया गया है। ज’र्जर सड़क और ग’ड्ढों के कारण आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशा’नियों का सामना करना पड़ रहा है।
Be First to Comment