Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी: 150 साल पुरानी करोड़ो की 3 मूर्तियां उ’ड़ा ले गए चो’र

बिहार में बेख़ौ’फ़ चो’रों ने मंदिर तक को नहीं छोड़ा। मामला सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर गांव स्थित प्राचीन रामजानकी मंदिर का हैं जहां रविवार की रात चो’र अष्टधातु की तीन मूर्ति उठा ले गए। मंदिर के दरवाजे का ताला तो’ड़कर राम जानकी और लक्ष्मण की तीन अष्टधातु की मूर्तियां चो’री कर ली गई हैं।

Bihar News; Ashtadhatu idol of 1.20 crore stolen in Sitamarhi | प्राचीन  रामजानकी मंदिर का ताला तोड़ा, 150 साल पुरानी 3 मूर्तियां उड़ा ले गए चोर -  Dainik Bhaskar

 

मूर्तियां लगभग 150 साल पुरानी बताई जा रही है। अष्टधातु के एक मूर्ति की कीमत 40 लाख रुपए आकी जा रही है। एक मूर्ति का वजन 25 KM था। स्थानीय लोग तीनों मूर्तियों की कीमत 1.20 करोड़ बता रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जब मंदिर के पुजारी सुबह पूजा करने के लिए निकले तो देखा कि मंदिर के गेट का ता’ला टू’टा हुआ है। इसके बाद गेट खोला तो देखा कि अष्टधातु की तीनों मूर्तियां गा’यब है। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीण व मुखिया को दिया गया। घ’टना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण घट’नास्थल पर पहुंचे।

दुर्लभ अष्टधातु की 3 मूर्ति मंदिर से चोरी, कीमत इतनी सुनकर चौंक जाएंगे आप |  6 arrested with antique idol worth 2 crores - Hindi Oneindia

इधर, सू’चना मिलते ही सदर डीएसपी रमाकांत उपाध्याय व रुन्नीसैदपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव अपने दल बल के साथ घट’नास्थल पर पहुंचे। घट’नास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा स्थानीय ग्रामीण और पुजारी से पू’छताछ की जा रही है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर मामले की छा’नबीन में जुटी हुई है।सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने घ’टना की पुष्टि करते हुए कहा कि स्क्वा’यर डॉ’ग बुलाया गया है और पुजारी तथा अन्य संबंधित लोगों से पूछता’छ की जा रही है। जल्द ही मामले की पर्दा’फाश कर मूर्ति बरा’मद कर ली जाएगी और आरो’पियों को शी’घ्र गिर’फ्तार कर लिया जाएगा। चो’री की गई प्रतिमाओं के विषय में छानबीन के बाद ही मूल्य का अनुमान लगाया जाएगा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from SITAMARHIMore posts in SITAMARHI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *