बिहार: भागलपुर में अपरा’धियों ने बड़ी घ’टना को अंजाम दिया है। शूट’र्स ने दिनद’हाड़े बेख़ौ’फ होकर जमीन कारो’बारी को गोलि’यों से छ’लनी कर दिया। घट’ना के संबंध में बताया जा रहा है कि सबौर थाना क्षेत्र के होली फैमिली हेल्थ केयर के पीछे तीन बाइक अपरा’धियों ने इनामुल हक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। मृ’तक इनामुल हक जमीन खरीद-बिक्री का काम करता था, साथ ही बाईपास के समीप ढाबा भी चलाता था। ख़बरों के मुताबिक, मृ’तक के परिजन जमीन करोबार को लेकर ह’त्या की आशं’का जता रहे हैं। अपरा’धियों ने इनामुल हक को घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर गो’ली मा’री है।
बताया जा रहा है कि पेट्रोल लेकर इनामुल घर वापस आ रहा था तभी पहले से घा’त लगाए अपरा’धियों ने उस पर ह’मला बोल दिया और ताब’ड़तोड़ फाय’रिंग की। ह’त्या की इस घ’टना के बाद पूरे इलाके में दह’शत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, अपरा’धियों ने जमीन कारोबारी के सिर और सीने में लगातार पांच गो’लियां मा’री जिससे उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई। ह’त्या की घट’ना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घट’नास्थल से पांच खो’खा बरा’मद किया है। फिलहाल पुलिस ने श’व को क’ब्जे में ले लिया है और जांच प’ड़ताल में जुट गई है। घट’नास्थल पर लॉ एंड ऑर्डर एसपी पहुंचे और सीसीटीवी फु’टेज की जांच जारी हैं।

भागलपुर: दिनद’हाड़े प्रॉपर्टी डीलर की ह’त्या, जानें पूरा मामला
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
Be First to Comment