बॉलीवुड अभिनेत्री के पैन कार्ड का गल’त इस्ते’माल कर धो’खाध’ड़ी का मामला सामने आया हैं। सनी लियोनी के साथ एक बड़ा फ्रॉ’ड हुआ है। सनी लियोनी ने दावा किया है कि उनके पैन कार्ड का ग’लत इस्ते’माल कर किसी शख्स ने 2000 रुपए का लो’न ले लिया और इस वजह से उनके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सनी लियोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में सनी लियोनी ने आ’रोप लगाया था कि उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर ध’नी ऐ’प से लो’न लिया गया है। इस लोन की रकम 2000 रुपए है। सनी लियोनी का आ’रोप था कि इस वजह से उनका सिबिल स्कोर कम हो गया है। इसके साथ ही सनी लियोनी ने ध’नी ऐ’प को मैनेज करने वाले इंडिया बुल्स होम लो’न और इंडिया बुल्स सिक्यो’रिटीज को टै’ग भी किया हैं।
ख़बरों के अनुसार, सनी लियोनी का आरो’प था कि इस मामले में उनकी मदद नहीं की जा रही है। हालांकि, कुछ देर बाद ही सनी लियोनी ने ये पोस्ट डिलीट भी कर दिया। इसके बाद सनी लियोनी का नया ट्वीट आया। इस बार उन्होंने इंडियाबुल्स को धन्यवाद कहा है।
बता दें, ध’नी ऐ’प को लेकर ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पैन या एड्रेस प्रूफ के गल’त इस्ते’माल से लो’न की शि’कायत की जा चुकी है। हालांकि, ध’नी की ओर से ऐसी शि’कायतों को गं’भीरता से देखने की बात कही गई है।ऐसे मामलों को देखते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है। पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी डॉक्युमेंट को साझा करने से बचें। वहीं, किसी भी तरह के मैसेज आदि को भी लेकर अलर्ट रहें। अगर आपको लगता है कि डॉक्युमेंट का ग’लत इ’स्तेमाल हो रहा है तो तुरंत शि’कायत दर्ज करें।
Be First to Comment