Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: नाबा’लिग को जीआरपी ने किया गिर’फ्तार, जानें वजह

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जीआरपी की टीम ने एक युवक को तीन चो’री के मोबा’इल के साथ गिर’फ्तार किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, शादी- समारोह से मोबाइल चो’री कर भाग रहे थे। उसके पास से 3 चो’री की मोबाइल भी बरा’मद हुआ हैं।ख़बरों के मुताबिक, आरो’पी सीतामढ़ी के डुमरा थाना इलाके का रहने वाला है। मिली जानकारी में बताया गया हैं कि युवक ने एक शादी समारोह में घु’सकर 3 मोबाइल चो’री कर ली थी। इसके बाद वह भाग’कर वापस सीतामढ़ी जाने की फि’राक में था। इसको लेकर वह मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचा था। वह जंक्शन स्तिथ बुकिंग काउंटर के पास बैठा था। इसी दौरान रेल पुलिस की नजर उसपर पड़ गई।

GRP caught the boy running after stealing mobile phones | मुजफ्फरपुर में शादी समारोह से चोरी कर भाग रहा था, 3 चोरी के मोबाइल बरामद - Dainik Bhaskar

ख़बरों के मुताबिक, मामले में जीआरपी थानेदार ने बताया कि अपरा’धियों व संदि’ग्धों को लेकर चेकिं’ग अभिया’न चल रहा था। इसी दौरान बुकिंग काउंटर के समीप युवक को देखा गया। उसके पास जैसे ही पुलिस पहुंची, वह भा’गने की कोशि’श करने लगा। हालांकि, उसे रेल पुलिस में गिरफ्ता’र कर लिया हैं। त’लाशी के दौरान उसके पास से 3 मोबाइल बरा’मद किया गया हैं। मोबाइल के कागजा’त मांगने पर उसने किसी भी तरह का’गजात नहीं दिखाया। पूछताछ में भी संतोष’जनक जवाब नही दे सका। जिसके बाद उसे था’ने लाया गया। वहां पूछताछ में उसने बताया कि एक शादी समारोह से उसने मोबाइल की चो’री की है। जिसके बाद उसके खि’लाफ एफआ’ईआर द’र्ज की गई है। पूछता’छ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कवा’यद की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *