Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में बैखौ’फ चो’रों का आ’तंक, लाखों की संपत्ति ले उ’ड़े

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा इलाके में चो’रों ने पूर्व मुखिया सह वर्तमान सरपंच समेत दो घरों से ला’खों की सं’पत्ति की चो’री कर ली है। मामले में पूर्व मुखिया सह वर्तमान सरपंच जयनारायण ठाकुर ने बताया कि दे रात घर के लोग खाना खाकर सो गए थे। बाहर से दरवाजा बंद था। चो’र खिड़की के रास्ते भी’तर घु’स गए। इसके करीब 70 हजार रुपये के स’म्पत्ति की चो’री कर ली गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जयनारायण ठाकुर ने बताया कि चो’रों ने गोदरे’ज व सू’टकेस तोड़’कर सामान की चो’री की है। उधर, चो’रो ने लाला ठाकुर के घर मे घु’सकर नक’द समेत लाखो की संपत्ति पर हाथ सा’फ़ कर लिया।उन्होंने कहा कि चो’रो ने 17 हजार नकद व आभूषणों की चो’री कर ली है। मामले की सूचना सकरा थाना की पुलिस को दी गई है। पुलिस शि’कायत के आधार पर मामले की छा’नबीन में जु’ट गई है।ख़बरों के मुताबिक, इतना ही नहीं सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की रोड स्थित अतरदह में चो’रों ने किराना गोदाम से 11 लाख की संपत्ति पर अपना हा’थ सा’फ लर लिया। चो’रो ने किराना सामान सरसो तेल, रहर दाल, चना दाल समेत करीब 11 लाख के किराना सामानों की चो’री कर ली हैं। मामले में गोदाम मालिक ने सदर थाना में एफ’आईआर द’र्ज कराई है। पुलिस एफआ’ईआर दर्ज कर मामले की छा’नबीन में जुट गई है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *