उत्तर प्रदेश में भीषण हादसा, मुजफ्फरनगर से दो स्कूली वाहनों की ट’क्कर में एक छात्र और एक छात्रा समेत तीन लोगों की मौ’त होने की खबर सामने आई हैं। म’रने वालों में एक वाहन का ड्राइवर शामिल है साथ ही, सात अन्य बच्चों के घा’यल होने की भी सूचना है। इनमें से चार की हाल’त गं’भीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इन चारों को रुड़की रोड स्थित एसडीएस अस्पताल में भ’र्ती कराया गया हैं। वहीं पर एक छात्र और एक छात्रा ने इलाज के दौरान द’म तो’ड़ दिया। दो सगे भाई की हा’लत गं’भीर बताई जा रही है। सभी घा’यल छात्र जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह हा’दसा मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के बढ़ाना मोड़ पर हुआ हैं। हा’दसे की वजह को’हरा बताया जा रहा है। सुबह-सुबह हुए इस हाद’से के बाद मौके पर बुरी तरह ची’ख-पु’कार म’च गई। टक्क’र इतनी जबर’दस्त थी कि स्कूल बस और मिनी बस के पर’खच्चे उ’ड़ गए। उसमें सवार बच्चों और ड्राइवर बुरी तरह घाय’ल हो गए थे।



Be First to Comment