Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: 9 जिं’दा ब’म के साथ एक व्यक्ति गिर’फ्तार, जानें पूरा मामला

बड़ी खबर: मुजफ्फरपुर जिले में बड़ी साजि’श का पर्दा’फास हुआ हैं। घ’टना कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेरियाही में छा’पेमारी कर पुलिस ने ड’कैत रामनरेश सहनी के घर से नौ केन ब’म बरा’मद किया है। रमेश सहनी पूरे गांव को ब’म से दह’लाने व ह’त्या जैसी वा’रदात को अंजा’म देने की फिराक में था।मिली जानकारी के अनुसार, कथैया थानेदार राजपत कुमार को इस घट’ना की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए थानेदार ने रामनरेश के घर छा’पेमारी की। इस दौरान उसके कमरे में जमीन पर रखे नौ केन ब’म ब’रामद हुआ। मौके से पुलिस ने रामनरेश को भी द’बोच लिया। फिलहाल उससे कथैया थाने पर ग’हनता से पूछ’ताछ की जा रही है।

मुजफ्फरपुर : भाई को घर समेत बम से उड़ाने का बनाया प्लान, 9 जिंदा बम बरामद -  Lagatar

रामपुर भेरियाही गांव में ब’म मिलेने की सूचना पर अफ’रातफरी मच गई। काफी संख्या में आसपास से लोग जुट गए। सभी के मन में ड’र भी था लेकिन, फिर भी ब’म देखने के लिए उमड़ पड़े। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि’कोण से भीड़ को वहां से हटाया।खबरों के मुताबिक, कथैया पुलिस ने प्रारंभिक पूछ’ताछ के बाद बताया कि राम नरेश सहनी का अपने भाई रमेश सहनी से जमीन विवा’द चल रहा था। उसकी ह’त्या के लिए ब’म छिपाकर रखा था। थानेदार ने बताया कि ब’म स्क्वा’ड की टीम ब’म को कब्जे में लेकर डि’फ्यूज करने की कवा’यद में जुटी थी। फिलहाल थाने पर रमेश सहनी को भी पुलिस ने पूछ’ताछ के लिए बुलाया है। इधर, पुलिस की माने तो राम नरेश सहनी हिस्ट्री’शीटर रहा है। अपने समय का कु’ख्यात ड’कैत था। उसके घर से वर्षों पहले रा’यफल आदि ब’रामद हो चुका है। देवरिया थाने की पुलिस आर्म्स एक्ट में उसे जे’ल भेज चुकी है। एसएसपी ने ब’म बरा’मद होने और गिर’फ्तारी की पुष्टि की है।

Echo of Do not get out otherwise everyone will blow up after the bomb blast  in Muzaffarpur

जानकारी के अनुसार, पुलिस को आशंका है कि वर्तमान में उसके नक्स’लियों से ता’र जुड़े हैं। पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि इस बिंदु पर पूछ’ताछ की जा रही है। लेकिन, वह इस संबंध में कई तरह की बातें बता रहा है। पुलिस आरो’पित से यह जानने के प्रयास में है कि वह बा’रूद व अन्य वि’स्फोटक समा’ग्री कहां से लाया। पुलिस ने उसका मोबाइल ज’ब्त किया है। मोबाइल की वैज्ञा’निक जांच कराने की कवा’यद सर्वि’लांस से’ल शुरू कर दी है। थानेदार ने बताया कि रामनरेश के नक्स’लियों से संपर्क होने की बात सामने आ रही जिसका सत्यापन किया जा रहा है।  बता दें, केन ब’म सुत’ली से बां’धा गया है। उसके अंदर बा’रूद व अन्य विस्फो’टक समाग्री भरे हुए हैं। इससे उसका वजन करीब 250 ग्राम का है। अगर ब’म फ’टता तो इसके धमा’के से काफी ब’र्बादी होती। जा’न मा’ल की भी भारी क्ष’ति होती। पुलिस सूत्रों की माने तो रामनरेश ने ही ब’म बनाया है। वह वर्षों तक जे’ल में भी रहा है। पुराने रिकॉर्ड के अनुसार उसे ब’म बनाने की जानकारी है। लेकिन, समय रहते कथैया पुलिस ने बड़ी घ’टना होने से टा’ल दिया।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *