Press "Enter" to skip to content

पटना: बेखौ’फ अप’राधियों ने युवक पर की ताब’ड़तोड़ फा’यरिंग

पटना में अप’राध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अप’राधियों द्वारा एक के बाद एक आप’राधिक वा’रदातों को अं’जाम दिया जा रहा है। मामला चौक थाना क्षेत्र के कौवाखोह बगीचे का है, जहां बाइक सवार अपरा’धियों ने एक युवक को एक के बाद एक कर चार गो’लियां मा’र दी। जिससे वह गं’भीर रूप से घा’यल हो गया हैं। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभी’र रूप से घा’यल युवक को इलाज के लिए बहादुरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गं’भीर बताई जाती है। जानकारी के अनुसार, घाय’ल युवक की पहचान चौक थानाक्षेत्र के कौवाखोह निवासी रंजीत चौधरी के रूप में की गई है। किस कारण से युवक पर जा’नलेवा ह’मला किया गया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि रंजीत चौधरी अपने घर से थोड़ी दूर स्थित कौवाखोह बगीचे में मॉर्निंग वॉक कर रहा था, इसी दौरान बाइक पर सवार अपरा’धियों ने उसे घे’रकर अं’धाधुं’ध फा’यरिंग की जिससे वह गंभी’र रूप से घा’यल हो गया।

shooters did firing on young man during morning walk at city area bramk-  पटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, शूटर्स ने मारी  चार गोलियां – News18 हिंदी

घा’यल के परिजनों ने जा’नलेवा ह’मले के कारणों को बताने में अ’समर्थता जताते हुए पुलिस प्रशासन से दोषि’यों की अविलंब गिर’फ्तारी की मांग की है। मौके पर मौजूद चौक थानाध्यक्ष ने जल्द ही पूरे मामले का उ’द्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाते हुए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जाने की बात कही हैं। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि घा’यल रंजीत चौधरी थाना क्षेत्र में पूर्व में हुए शंकर पटेल ह’त्याकां’ड मामले में चा’र्जशीटेड था, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आपसी रं’जिश में ही अज्ञा’त अपरा’धियों द्वारा रंजीत चौधरी की ह’त्या किए जाने का प्रयास किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की ग’हन छानबीन में जुटी है। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *