पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के निकट शुक्रवार की रात करीब 3 बजे एक मकान में दो हथि’यारबंद चो’रों ने घुस कर चो’री की घ’टना को अंजा’म देने की कोशिश की।लेकिन उसी दौरान मकान में मौजूद एक मजदूर की नींद खुल गई और उसने चो’रों को देख हल्ला मचाना शुरू कर दिया। हल्ले कि आवाज सुनने पर चो’रों ने राजू मजदूर पर गो’ली चला दी जिससे राजू घा’यल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
इस पूरे मामले की जानकारी राजू मजदूर की पत्नी कौशल्या ने जक्कनपुर के थानेदार को दी। आगे कौशल्या ने बताया कि गो’ली की आवाज सुन जब वह अपने कमरे से बाहर निकली तो देखा कि उसका पति घा’यल अवस्था में गिरा पड़ा हैं और उसके शरीर से खू’न निकल रहा था।साथ ही, अप’राधी भाग निकले।
मामले के बारे में जाने के बाद घट’नास्थल पर पहुंचे जक्कनपुर थाना अध्यक्ष ने घा’यल अवस्था में राजू को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवाने का प्रयास किया। हालांकि निजी हॉस्पिटल द्वारा राजू को एडमिट न किए जाने के बाद थानाध्यक्ष ने पहल करते हुए राजू को पटना के पीएमसीएच के इम’रजेंसी वार्ड में भ/र्ती करवाया गया।
जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है। राजू की पत्नी द्वारा बताया गया हैं कि फिलहाल राजू ख’तरे से बाहर हैं। थानाध्यक्ष ने इस घ’टना में शामिल दोनों अपरा/धियों को गिर’फ्तार करने का अस्वाशन दिया हैं।

पटना: चो’री के इरादे से घर में घुसे दो चो’र, चला दी गो’ली, युवक घा’यल
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »
Be First to Comment