Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में दिनद’हाड़े बैंक ड’कैती, PNB में पांच लाख की लू’ट,व फा’यरिंग

बिहार: मुजफ्फरपुर में दिन’दहाड़े अपरा’धियों ने बैंक डकैती की घ’टना को अंजाम दिया। दरअसल मामला, मुजफ्फरपुर में सरैया स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में मंगलवार यानि आज दिन’दहाड़े अप’राधियों ने पांच लाख रुपये की लू’ट की और लू’ट के बाद बद’माशों ने भागने के दौरान 6 राउंड फा’यरिंग भी की।

PNB में है खाता तो ध्यान दें! 31 मार्च के बाद करना हैं पैसों का लेनदेन तो  करें ये काम, नहीं तो... - Punjab national bank said after 31 march 2021 OBC

मिली सूचना द्वारा बैंक फा’यरिंग के दौरान ग्रामीणों ने बदमाशों पर प’थराव शुरू कर दिया। इससे दो लु’टेरे बाइक से गि’र पड़े। वहीं अन्य फरार हो गए। दो अपरा’धियों को मौजूद ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया हैं। जिसपर लोगों ने अपना आ’क्रोश उनकी पिटा’ई कर निकाला। 

मिली जनकरी के मुताबिक, पेमेंट के लिए ग्राहक कतार में लगे थे। इसी दौरान एक अ’पराधी आगे और दूसरा अ’पराधी  पीछे से आ गए और देखते-ही-देखते अपरा’धियों ने हेड कैशियर नंदलाल सहनी के सिर पर पिस्‍’टल की ब’ट से मा’रकर ज’ख्‍मी कर दिया और लू’ट की वार’दात को फा’यरिंग की नो’ख पर अंजाम दिया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *