Press "Enter" to skip to content

चुनावी रंजि’श में मुखिया के लोगों ने का’टा, एक व्यक्ति का कान

बिहार: पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद चुनावी रंजि’श में मुखिया के लोगों ने एक शख्स का कान तलवा’र से का’ट दिया। दरअसल, पक्ष में वोट नहीं देने वालों से चुनावी रंजि’श निकाली जा रही हैं। मामला नवादा के रोह थाने की मरुई पंचायत का हैं जहां माखिया के लोगों ने वोट नहीं देने वालों को कहीं गो’ली मा’री गयी हैं,  तो कहीं थूक चट’वाया जा रहा है।Attempted To Burn To Death In Electoral Enmity In Saharanpur - चुनावी रंजिश  में पेट्रोल डालकर युवक को आग लगाई | Patrika Newsजानकारी के अनुसार, मरुई पंचायत में वोट नहीं देने पर मुखिया के लोगों ने जागीर गांव निवासी मिथलेश यादव के कान तल’वार से का’ट डाले। घाय’लावस्था में उसे रोह पीएचसी ले जाया गया। घ’टना को लेकर मिथलेश ने थाने में मरुई की मुखिया मुटुरवा देवी के देवर समेत चार लोगों के खि’लाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।घाय’ल मिथलेश द्वारा बताया गया कि 27 दिसंबर की शाम वह बारापांडेया से मजदूरी करके घर लौट रहा था। सम्हराइन पुल के पास पहुंचते ही वहां तीन लोग स्कॉर्पियो से आए और मार’पीट करने लगे। इसी बीच उन्हीं में से एक इंसान ने तल’वार च’ला दिया, जिससे उसका बायां कान क’टकर गिर गया। औरंगाबाद जिले में पंचायत चुनाव में वोट ना देने पर महादलित समुदाय के युवकों से उठक-बैठक कराई गई और थूक चा’टने पर मजबूर किया गया। जिसके वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्र’वाई करते हुए आ’रोपी मुखिया प्रत्याशी को गिर’फ्तार किया गया हैं। खबरों के अनुसार, इसी तरह का एक और मामला सामने आया था जिसमे मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सपही देवी चौक पर चुनावी रंजि’श में शनिवार की शाम एक युवक की गो’ली मार’कर ह’त्या कर दी गयी थी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *