शहनाज़ गिल के पिता संतोख सिंह सुख पर बाइक सवारों ने फा’यरिंग कर दी। बता दें कि,पंजाबी फिल्मों की लोकप्रिय एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख पर शनिवार शाम अमृतसर के जंडियाला गुरु इलाके में जब उनके सिक्योरिटी गार्ड्स वॉशरूम गए थे तभी उन पर बाइक पर सवार दों लोगो ने ह’मला कर दिया गया। खबरों के अनुसार, शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की थी। पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक दो लोग बाइक पर सवार होकर आए और उनकी गाड़ी के पास आकर रुक गए। मौका देखकर उन्होंने फाय’रिंग शुरू कर दी और गाड़ी पर चार बार गो’ली चलाई गई।
जानकारी के मुताबिक घ’टना के वक्त संतोख सिंह के ड्राइवर गाड़ी में ही मौजूद थे। इस घ’टना में संतोख की जा’न बाल-बाल बची हैं।
संतोष ने बताया कि गो’लियों की आवाज सुनकर उनके सुरक्षाकर्मी दौड़े और हम’लावरों पर ईंट फें’कना शुरू किया। इसके बाद हड़बड़ी में वो वहां से निकल भागे। जंडियाला गुरु पुलिस को इस बारे में तुरंत सूचित किया और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस बारे में मामला नहीं दर्ज करने की बात कही। अधिकारी ने कहा कि हाल ही में उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी क्योंकि उनके खि’लाफ कई आप’राधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि सुख की तरफ से फा’यरिंग की शिकायत किए जाने का मकसद पुलिस सुरक्षा लेना वापस लेना हो सकता है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी ने बताया कि संतोख सिंह सुख के खि’लाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशन में 9 आपरा’धिक मामले दर्ज हैं जिनके चलते उनकी सुरक्षा वापस ली गई थी।

शहनाज गिल के पिता पर अपरा’धियों ने किया ह’मला
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PUNJABMore posts in PUNJAB »
- लाल किला और जामा मस्जिद में बम की सूचना से हड़कंप
- मेट्रो में छलकाया जाम, वीडियो वायरल
- फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप से लौटे पदक विजेता खिलाड़ियों का पटना एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
- सीनियर व सब जुनियर राष्ट्रीय सिस्टोबॉल चैम्पियनशिप के लिए साठ सदस्यीय टीम पंजाब के लिए हुई रवाना
- नेशनल सवात् फेडरेशन कप में बिहार ने 16 गोल्ड जीत कर पूरे भारत में प्रथम स्थान किया प्राप्त
Be First to Comment