सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए अक्सर लोग आग से हाथ सेकते हैं, लेकिन ये कभी-कभी बहुत खत’रनाक भी साबित हो सकता हैं।
दरअसल, घ’टना दिल्ली-एनसीआर की है जहां गेझा गांव में गुरुवार की रात को कुछ लोग तसले में आ’ग जला’कर हाथ सेक रहे थे। तभी वहां बैठे तीन बच्चों के ऊनि कपड़ो में आ’ग लग गई और देखते ही देखते आ’ग भीषण हो गई जिससे बच्चे बूरी तरह झु’लस गए।
जानकारी के अनुसार, इस घ’टना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। आ’ग बुझाकर तुरंत तीनों बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौ’त हो गई, जबकि एक मासूम को दिल्ली रेफर कर दिया गया हैं। घायल बच्चे की हालत गं’भीर बनी हुई है।
बता दें कि नोएडा का न्यूनतम तापमान में एक सप्ताह पहले के मुकाबले कम हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान कम हो सकता है।
Be First to Comment