Press "Enter" to skip to content

बिहार में प्रेम के लिए अप’हरण के मामलों में वृद्धि

बिहार: मुजफ्फरपुर जिले में इस साल प्रेम-प्रसं’ग और शादी के लिए लड़कियों के अबतक 582 अप’हरण के मामले सामने आए हैं। अधिकांश लड़कियां खुद ही कुछ वक़्त में शादी करके लौट आती हैं लेकिन अबतक 230 लड़कियों के बारे में कोई सु’राग या खबर पुलिस नहीं ढूंढ पाई हैं। प्रेम प्रसंग में लड़की का अपहरण, परिजनों को आशंका, बेटी का करवा सकते है  धर्म परिवर्तन - India 7 | आवाज सच कीलड़कियों के अप’हरण के मामले में परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई हैं लेकिन पुलिस की कार्र’वाई काफी धीमी चल रही हैं।परिजन महीनो थाने के चक्कर काटते हैं लेकिन आधे से भी कम लड़कियों को पुलिस ढूंढ पाई हैं। Marriage Obstacles Overcome Measures - शादी में आ रही हैं अड़चने तो अपना  लें ये उपाय, दूर हो जाएगी हर बाधा | Patrika News

जिले के अप’राध रिकॉर्ड के अनुसार, हर माह औसतन 60 से 62 अप’हरण के केस दर्ज हो रहे हैं। नवंबर तक 673 अप’हरण के केस दर्ज हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि कुल साधारण अप’हरण का 90 प्रतिशत केस शादी के लिए व प्रेम प्रसं’ग से जुड़ा है। इस तरह जिले में 582 लड़कियों का अप’हरण विवाह के लिए व प्रेम-प्रसं’ग में हुआ है।खबरों के अनुसार, इस मामले में महिला आयोग ने एसएसपी को पत्र भेजकर गंभी’रता से का’र्रवाई का निर्देश दिया है। इसके मद्देनजर एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि आईओ के साथ बैठक कर हर दिन की कार्र’वाई की रिपोर्ट दें। साथ ही,आईओ को परिजनों से संपर्क कर एक-एक मोबाइल कॉल की पड़ताल करने के लिए कहा गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *