बिहार में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें श’राब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह हैं की इस फैक्ट्री में नकली अ’वैध श’राब बनाने में तीन महिलाएं शामिल थी। मामला शाहपुर के दानापुर दियारा के गंगहारा का हैं,जहां बुधवार को पुलिस को एक गुप्त सुचना मिली जिसके बाद पुलिस ने फ़ौरन एक सामुदायिक भवन में बन रही नकली अ’वैध श’राब की मिनी फैक्ट्री पर छापा मारा और तीन महिला श’राब बनाने का काम करती थी उन्हें गिर’फ्तार कर लिया गया हैं। बताया गया हैं कि, सामुदायिक भवन में पिछले कई दिनों से श’राब बनाने का काम किया जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर राजधानी पटना में चल रहे श’राब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।
जानकारी के अनुसार, सामुदायिक भवन में नकली श’राब बानने के लिए पैकिंग मशीन, लेबल रैपर ढक्कन और बोतले बरामद की गयी हैं। इस तरह से एक सामुदायिक भवन में चल रहे श’राब उत्पादन कार्य को लेकर अब पुलिस पर भी सवाल उठने लग गए हैं। आखिरकार पुलिस प्रशासन को सरकारी भवन में श’राब बनाने की जानकारी अब तक कैसे नहीं पहुंची। छापेमारी के बाद पुरे इलाके में अफरातफरी की स्थिति हो गयी।
Be First to Comment